हरियाणा के अंबाला में रविवार को हुई तेज बारिश के बाद एक बार फिर अंबाला शहर मेयर सड़कों का निरीक्षण करती नजर आई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी उपेक्षा के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। यदि ये सही से काम करें तो जलभराव ही न हो। दरअसल, आज सुबह अचानक शुरू हुई बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद अंबाला शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था। जिसके बाद मेयर ने जगह-जगह जाकर पानी निकासी के लिए निरीक्षण किया था। मेयर बोलीं- अधिकारी उपेक्षा के अनुसार काम नहीं कर रहे वहीं, निरीक्षण के दौरान मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि अधिकारी उपेक्षा के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला शहर अब विकास के लिए आगे बढ़ना चाहता है। उसी के अनुसार ही अधिकारियों को भी काम करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को घर से भी निकलना पड़ेगा। बारिश के दौरान घर में रह कर काम नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के बाद अंबाला शहर को डूबने से बचाने के लिए अधिकारियों को घर से निकालना चाहिए। रात 2 बजे जाकर पंप चलवाई थी वहीं, पिछले हफ्ते भी हुई बारिश से शहर में कई जगह जलभराव हो गया। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी थी। जलभराव न होने का दावा करने वाले निगम अधिकारियों की भी पोल खुल गई थी। वहीं, बारिश होने पर शहर से पानी निकासी करवाने के लिए मेयर प्रतिनिधि व मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा सड़कों पर उतर गए थे। उन्होंने रात दो बजे तक शहर से पानी की निकासी करवाई। वहीं, वार्ड-10 नदी मोहल्ला में पार्षद मिथुन वर्मा से बातचीत के बाद पहुंचे। यहां सचदेवा ने रात को ही संसाधन उपलब्ध करवाकर पानी निकासी के लिए पंप को चलवाया। मेयर सैलजा सचदेवा प्रतिनिधि व मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने बताया कि नदी मोहल्ला में निचला क्षेत्र होने के कारण बारिश के कारण जलभराव हो गया। यहां लगे हुए पंप की क्षमता ज्यादा नहीं थी। जिससे यहां के पानी को जल्द निकाला जा सके।
अंबाला में मेयर बोलीं- अधिकारी काम नहीं कर रहे:बारिश के बाद जलभराव का निरीक्षण करने पहुंची थी, कहा- घर से निकलना होगा
4