कहते हैं कि भाई-बहन के प्रेम को कोई सीमा या दूरी कम नहीं कर सकती। कुछ ऐसा ही इस बार रक्षाबंधन के पर्व से पहले देखने को मिल रहा है। हरियाणा के अंबाला से बहनें अपने भाइयों तक राखियां बहनें पहुंचा रहीं हैं। डाकघर में पिछले चार दिनों से लंबी कतारों में लगकर बहनें अपने भाइयों के लिए राखी पोस्ट कर रही हैं। सिर्फ देश ही नहीं, विदेशों में रहने वाले भाइयों के लिए भी राखियां भेजी जा रही हैं। विवरार की बात करें तो 25 से 30 राखियां अमेरिका, इंग्लैंड, श्रीलंका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस व इटली सहित अन्य देशों के लिए भेजी गई हैं। पहले से ही बुकिंग हुई शुरू रक्षाबंधन पर्व के महत्व को देखते हुए डाक विभाग द्वारा पहले से ही राखियों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। प्रतिदिन 150 से 200 लोग प्रधान डाकघर राखी पोस्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं।
इसकी वजह से सामान्य दिनों में चलने वाले काउंटरों पर काम का बोझ बढ़ गया है। डाक विभाग की मानें तो देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लिए भी यहां से राखियां बुक हो रही हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक संख्या में लोग विदेशों में राखी पोस्ट कर रहे हैं। दस रुपए में वाटरप्रूफ राखी के लिफाफे डाकघर में राखी पोस्ट करने के लिए अलग से लिफाफे तैयार किए गए हैं। इनकी कीमत दस रुपए है। इन लिफाफों को सुंदर व आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है। वहीं, यह लिफाफे वाटर प्रूफ भी हैं। अलग से बनेंगे काउंटर लोगों की भीड़ बढ़ने पर अलग से दो राखी काउंटर बनाए जाएंगे। यहां पर सिर्फ राखियों की बुकिंग होगी। यह व्यवस्था पिछले वर्ष भी यहां की गई थी। दो अतिरिक्त काउंटर बनने से कर्मचारियों पर काम का बोझ कम होगा और ग्राहकों को भी लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
अंबाला में राखियों की बुकिंग हुई शुरू:डाक विभाग विदेशों तक पहुंचा रहा, बढ़ रही भीड़; लगाए जाएंगे काउंटर
2