हरियाणा की अंबाला पुलिस ने डकैती, लूट और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया है। अंबाला पुलिस की सीआईए 1 की टीम ने गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें हैरान कर देने वाला खुलासा यह हुआ है कि 10 लोगों के इस गिरोह में 5 नाबालिग शामिल थे। जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, अन्य 5 बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई दो मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है। रात के अंधेरे में करते थे वारदात अंबाला में बीते कुछ दिनों से हो रही लूट, स्नैचिंग और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यह गिरोह रात के अंधेरे में अकेले जा रहे लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर उनको अपना शिकार बनाता था। लूट,स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देता था। पंजाब में भी की हैं वारदात गिरोह सिर्फ अंबाला ही नहीं बल्कि पंजाब के कुछ इलाकों में भी सक्रिय था। कई मामले पंजाब के कई हिस्सों के हैं, वहीं, अभी इनकी पूछताछ जारी है। जल्द ही इनसे पूछा जाएगा कि आखिर कैसे ये घटना को अंजाम देते थे और कहां-कहां इनहोंने घटना की हैं। पार्क में बैठ प्लानिंग बना रहे थे, पुलिस ने दबोचा सीआईए 1 के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि एक पार्क में बैठकर यह गिरोह लूट की प्लानिंग कर रहा था। उसी समय पुलिस ने इन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया इस गिरोह में 5 नाबालिग भी शामिल थे। वहीं, अन्य 5 ने कई वारदातें कुबूल की हैं। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले लाठी डंडे भी बरामद किये हैं।
अंबाला में रात को लूटने वाला गिरोह पकड़ा:5 नाबालिग शामिल, पार्क में बैठ नई वारदात की बना रहे थे योजना; पुलिस ने दबोचा
1