हरियाणा के अंबाला में रिंग बन रही रिंग रोड को लेकर मंत्री अनिल विज ने शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के रोड़ बन माध्यम से मंत्री अनिल विज ने कहा कि रिंग रोड के आसपास सेक्टर बनाए जाने चाहिए। मंत्री विज ने कहा कि अंबाला में कई शहरों से रास्ते आ रहे हैं। जिससे अंबाला के विकास की संभावनाएं अपार हैं। बाहर से भी रोजगार करने और व्यापार करने के लिए लोग यहां का रुख कर रहे हैं। सेक्टर बनने से अवैध कॉलोनी नहीं कटेंगी मंत्री अनिल विज ने कहा कि रिंग रोड के साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर बनाए जाएं। नहीं तो यहां पर अनधिकृत कॉलोनियां बन जायेगी और प्रॉपटी डीलर फायदा कमाकर भाग जाएंगे। मंत्री अनिल विज ने अपनी लिखी चिट्ठी में आगे कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं जैसे की नाली, सड़क, बिजली और पानी आदि सुविधाओं से लोग वंचित रह जाएंगे। जल्द कराया जाए सर्वे वहीं, मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा है कि रिंग रोड के आसपास जहां-जहां सेक्टर बनाए जा सकते हैं उन जगहों का सर्वेक्षण जल्द से जल्द कराया जाए। सर्वे के बाद यहां रिंग रोड के साथ अंबाला के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को यहां लाया जाएगा।
अंबाला में रिंग रोड के आसपास बनेंगे सेक्टर:मंत्री अनिल विज ने मुख्य प्रशासक को लिखी चिट्ठी, कहा- जल्द से जल्द सर्वे हो
4