हरियाणा के अंबाला छावनी में नगर परिषद की ओर से छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापना के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके लिए परिषद द्वारा तीन स्थानों की तलाश की जा रही है, जहां पर इस प्रतिमा को स्थापित किया जाए। जानकारी के अनुसार, इसके लिए प्रदेश के परिवहन मंत्री 50 लाख रुपये की राशि जारी कर चुके हैं, जबकि जगह फाइनल होते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि अंबाला छावनी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस व बलिदानी भगत सिंह की आदमकद प्रतिमाएं स्थापित हैं। इसके अलावा यह तीसरी प्रतिमा होगी, जो अंबाला कैंट में स्थापित की जाएगी। इसको लेकर नगर परिषद भी अब तेजी से काम कर रहा है ताकि प्रतिमा का निर्माण का इसे स्थापित किया जा सके। ये प्रतिमाएं हैं स्थापित अंबाला कैंट में फिलहाल दो प्रतिमाएं स्थापित हैं। इन में से एक सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई है। यह पार्क प्रदेश के बेहतरीन पार्कों में शुमार है, जहां आसपास से काफी संख्या में लोग इस पार्क में सैर करने के लिए आते हैं। इसी तरह अंबाला कैंट के लघु सचिवालय परिसर में बलिदानी भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की है। यह दोनों प्रतिमाएं अंबाला कैंट ही नहीं हर व्यक्ति को देशभक्ति का संदेश दे रही हैं। इन स्थानों पर लग सकती प्रतिमा नगर परिषद की ओर से तीन स्थानों को चुना जाना है। इसके लिए कसरत भी शुरू हो गई है। इसके तहत अंबाला कैंट के स्वागत द्वार, फुटबाल चौक को देखा गया है, जबकि इसके अलावा महेश नगर में भी स्थान तलाश कर रहे हैं। शहीद स्मारक में भी बलिदानियों की प्रतिमाएं अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण भी अंतिम चरण में है। इस स्मारक में देश की आजादी के लिए लड़े गए पहले स्वतंत्रता संग्राम की दास्तान दिखाई जाएगी। इसके अलावा कई प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी।
अंबाला में लगेगी शिवाजी महाराज की प्रतिमा:सदर नगर परिषद ने तेज की कवायद, तीन स्थान की हो रही तलाश
1