हरियाणा के अंबाला में प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी स्थित शास्त्री कॉलोनी में अपने बूथ नम्बर 136 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम के ऐपीसोड नंबर-124 को अपने साथियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो लगातार अपने देश के लोगों के साथ मन की बात के माध्यम से देशवासियों के साथ संवाद करते हैं और राष्ट्र दर्शन भी करवाते हैं। उन्होंने कहा कि हम क्या थे, क्या हैं, और कहां जाना हैं, इसके बारे में बताते हैं। पीएम ने वोकल फोर लोकल का मूलमंत्र दिया विज ने बताया कि आज के ऐपीसोड में भी प्रधानमंत्री ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। आज उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में खुदी राम बोस के बलिदान की बात की है। इसी प्रकार, हमारी धरोहर पाण्डुलिपियों की डिजीटलाईजेशन करके सहेजने की बात की है। देश को आगे ले जाने का मूलमंत्र वोकल फोर लोकल के बारे में बताया है क्योंकि देश तभी तरक्की करेगा जब हम स्थानीय चीजों को अपनाएंगें। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने देश में बने हुए सामान को अपनाएंगें, उन सामान का उत्पादन करेंगें और प्रयोग करेंगें तो स्वभाविक तौर पर देश आगे जाएगा। स्वच्छता में सांझी भागेदारी से लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं अनिल विज ने कहा कि इसी प्रकार, प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छता की भी बात की है और बताया है कि जब तक स्वच्छता में सांझी भागेदारी नहीं होगी, तब तक पूरी तरह से लक्ष्य प्राप्त नहीं किए जा सकते। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में क्या तरक्की हुई है और भविष्य में क्या-क्या होने जा रहा है, के बारे में प्रधानमंत्री जी ने बताया है। वीर गाथाओं को पढ़ाने का प्रयास अच्छा- विज अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्कूल के पाठयक्रमों में बच्चों को हमारी वीर गाथाओं के संबंध में पढाए जाने को लेकर किया गया प्रयास अच्छा व सराहनीय है। विज ने कहा कि ये बहुत ही अच्छा प्रयास एनसीईआरटी ने किया है कि हमारी वीर गाथाओं जैसे कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने किस प्रकार से पाकिस्तान के दांत खटटे किए हैं। किस प्रकार से हमने आंतकवादियों के अडडों को उडाया है, के बारे में हमारे स्कूलों में छात्रों को बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी वीर गाथाओं के बारे में स्कूलों में छात्रों को शुरू से ही ज्ञान दिया जाना चाहिए।
अंबाला में विज ने सुनी मन की बात:कहा- पीएम देशवासियों से करते हैं संवाद; विकास के बारे में भी देते हैं जानकारी
2