हरियाणा के अंबाला में पैदल चल रहे व्यक्ति को हरियाणा रोडवेज की बस द्वारा टक्कर मार दी। टक्कर में व्यक्ति के सर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसको जीएमसीएच चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।
रेशमा ने दी अपनी शिकायत में लिखा है कि अंबाला शहर बस स्टैंड पर उनके पति को एक बस ड्राईवर ने टक्कर मार दी। टक्कर में वह घायल हो गए। वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में बस ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कपड़े खरीदने आए थे पति-पत्नी पत्नी रेशमा ने बताया कि वह अपने पति के साथ अंबाला शहर के कपड़ा मार्केट में कपड़े खरीदने आए थे। कपड़े खरीद कर जैसे ही वह वापस बस पकड़नेलौट रहे थे इसी दौरान हरियाणा रोडवेज ने उनके पति में टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए। वहीं, राहगीरों ने उन्हें उठा कर अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया है। जिसके बाद वहां से हालत गंभीर होने पर जीएमसीएच चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। भिवानी डिपो की थी बस रेश्मा ने दी अपनी शिकायत में बस संख्या और बस डिपो की जानकारी भी पुलिस के साथ साझा की गई है। उन्होंने दी अपनी शिकायत में बताया कि बस भिवानी डिपो की थी। बस कम चौड़े रास्ते पर भी काफी तेजी से आ रही थी। जिसके बाद उसने पैदल चल रहे पति को टक्कर मार दी। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी आदि से जांच की जा रही है। घायल को चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि रोडवेज विभाग से संपर्क कर ड्राईवर की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
अंबाला में व्यक्ति को बस ने मारी टक्कर:भिवानी डिपो की थी बस, घायल को चंडीगढ़ किया रेफर, कपड़े खरीदने आए थे
6