अंबाला कैंट के लघु सचिवालय तहसील में एक कार्यालय के भीतर जाम छलका कर मस्ती में झूमते हुए दो व्यक्तियों की वायरल वीडियो पर प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी संज्ञान लिया है। इस गंभीर मामले में विज ने छावनी एसडीएम को भी जवाब – तलब किया और फोन कर कहा कि आपकी तहसील के हाल ठीक नहीं हैं। उन्होंने एसडीएम से कई सवाल किए। एसडीएम ने विज को बताया कि जिन लोगों की वीडियो वायरल हुई है वह सरकारी कर्मी नहीं हैं। ऐसे उठता है कि जब वह सरकारी कर्मी ही है नहीं हैं तो उन्होंने सरकारी कार्यालय में शराब पीते हुए मस्ती कैसे की ? बिना सरकारी कर्मियों की मिलीभगत के इस तरह सरकारी कार्यालय में जाम नहीं छलकाए जा सकते। लिहाजा इस पूरे प्रकरण की जांच करवाने के लिए मंत्री विज ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी फोन किया और उन्हें भी कार्रवाई के आदेश दिए। कुछ समय से इनका प्रवेश निषेध किया गया तहसील कार्यालय परिसर में शराब के नशे में झूमते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में दो व्यक्ति पंजाबी गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति टेबल पर शराब के पैग बनाता दिख रहा है। हालांकि रविवार को जारी हुआ वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति वीडियो में नाचते हुए नजर आ रहे हैं वह प्राइवेट पर्सन यानि एजेंट हैं। तहसील कार्यालय में इनकी खूब तूती बोलती है। हालांकि कुछ समय से इनका प्रवेश निषेध किया गया है। लेकिन सवाल यह है कि जब इन्हें कोई जानता ही नहीं तो इनका तहसील कार्यालय में आना निषेध क्यों किया गया ? वर्जित क्षेत्र में छलके जाम जिस स्थान पर यह वीडियो शूट हुआ, वहीं कार्यालय में हाल ही में एक स्कैनर लगाया गया है, जिससे सिर्फ अधिकृत कर्मचारी, पटवारी और तहसीलदार ही प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन लोगों ने सरकारी तंत्र के साथ स्कैनर को भी धोखा दे दिया हो।
अंबाला में शराब पार्टी के मामले में विज सख्त:एसडीएम से जवाब-तलब, ACS को भी किया फोन; जांच के आदेश दिए
1