अंबाला में सरोवरों में गड़बड़झाले की जांच शुरू:आज चंडीगढ़ से टीम आएगी; शहर विधायक ने पत्र लिख जांच की मांग की थी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के अंबाला शहर में भगवान नौरंग राय पवित्र प्राचीन सरोवर और श्री महावीर पार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों में कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक को पत्र लिखकर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग की गहन जांच की मांग की थी। जिसको लेकर आज विजिलेंस टीम चंडीगढ़ व अंबाला महावीर पार्क व नवरंग राय तालाब में चल रही धांधली की जांच करने के लिए आ रही है। निर्मल सिंह ने अपने पत्र में निर्मल सिंह ने इन परियोजनाओं में लाखों रुपए के घोटाले, घटिया सामग्री के उपयोग और मापदंडों की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए थे। सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप निर्मल सिंह ने अपने पत्र में लिखा था कि पिछले 10 वर्षों से भगवान नौरंग राय पवित्र प्राचीन सरोवर और श्री महावीर पार्क के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च किए गए। लेकिन इन कार्यों की गुणवत्ता और निष्पादन की स्थिति शर्मनाक है। घटिया सामग्री का उपयोग, निर्माण में मापदंडों की अनदेखी और सरकारी धन का खुला दुरुपयोग इस बात का प्रमाण है कि इन परियोजनाओं को कुछ अधिकारियों, राजनेताओं और ठेकेदारों ने मिलकर लूट का अड्डा बना लिया है। उन्होंने इस घोटाले को जनता और उनकी धार्मिक आस्था के साथ विश्वासघात करार देते हुए कहा कि यह आम नागरिकों के हक और उनकी पवित्र भावनाओं पर डाका डालने की सुनियोजित साजिश है। जनता का पैसा, जनता का हक निर्मल सिंह ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह शर्मनाक है, कि जिस सरकार को जनता और उनकी धार्मिक आस्था के हितों की रक्षा करनी चाहिए। वह इस भ्रष्टाचार को मूकदर्शक बनकर देख रही है। जनता का पैसा जनता का हक है, और हम इसे लुटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक से मांग की है जिसके बाद आज टीम इसकी जांच करने अंबाला पहुंच रही है। इससे घोटाले की परत-दर-परत जांच हो, चाहे उसमें कोई भी बड़ा नाम क्यों न उजागर हो। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, चाहे वह अधिकारी हों, राजनेता हों या ठेकेदार, कोई भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। जनता का पैसा और पवित्र सरोवर की गरिमा लूटने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एसीबी की निष्पक्षता पर भरोसा निर्मल सिंह ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की निष्पक्षता और ईमानदारी पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें एसीबी पर पूरा विश्वास है कि वह इस मामले में निष्पक्ष और तेजी से कार्रवाई करेगी। यह जांच केवल भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और उनकी धार्मिक आस्था को बहाल करने के लिए भी जरूरी है। मेयर से काम रुकवाने के लिए भी कहा था अंबाला शहर विधायक निर्मल सिंह ने मेयर से अंबाला की झीलों और पार्कों में हो रहे पुनर्निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की थी। उनका कहना है कि अगर शिकायत के बाद इनमें काम करवाया जाए तो अनियमितताओं पर पर्दा डाला जा सकता है। शहर विधायक निर्मल सिंह ने मेयर शैलजा सचदेवा को पत्र लिखकर मांग की थी कि जब तक हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भगवान नौरंग राय पवित्र सरोवर और श्री महावीर पार्क की जांच पूरी नहीं कर लेता, तब तक इसके निर्माण के लिए दोबारा पास की गई 4.50 करोड़ रुपए की राशि रोकी जाए, ताकि जांच प्रभावित न हो।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment