हरियाणा के अंबाला में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव द्वारा सरकारी अस्पतालों से खराब मशीनें व उपकरण को तत्काल बदलने के फरमान के बाद विभाग अलर्ट हो गया है। सोमवार को कैंट के नागरिक अस्पताल का सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल ने निरीक्षण कर सभी मशीनों का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, उन्होंने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों संग बैठक कर उन्हें निर्देश दिए गए कि कोई भी उपकरण या मशीन खराब होती है तो इसकी सूचना तुंरत दें ताकि उसे दुरुस्त करवाया जाए। हार्ट सेंटर को शोकॉज नोटिस जारी किया सिविल सर्जन ने आईपीडी व ओपीडी ब्लॉक का दौरा किया। इस बीच सिविल सर्जन के संज्ञान में आया कि पीपीपी मोड पर चल रहे हार्ट सेंटर में आयुष्मान कार्ड के मरीजों को उपचार करने में परेशानी हो रही है। कार्ड धारकों की जगह वह कैश में उपचार करवाने वालों को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिसके बाद डॉ. राकेश सहल ने हार्ट सेंटर को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जवाब के बाद की जाएगी कार्रवाई डॉ. राकेश सहल ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है। जवाब मांगा गया है कि ऐसा क्यूं हो रहा है। इसके लिए जवाब आने का इंतजार है। उसके बाद डॉक्टरों और संबन्धित स्टाफ से बात की जाएगी। अगर दोबारा किसी मरीज को परेशान होती है तो सख्त कदम उठाया जाएगा। विज ने लगाई थी फटकार अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में गुरुवार को मंत्री अनिल विज अपने पैर के अंगूठे का एक्सरे और सीटी स्कैन करवाने पहुंचे थे। यहां खामियां देकर विज अधिकारियों पर भड़क गए। उन्होंने कहा खामियों की जांच करवाऊंगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। विज ने कहा जो-जो है टांगूंगा मैं उसको। मैं छोड़ूंगा किसी को नहीं। उन्होंने अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूजा पेंटल सहित प्रबंधन को चेतावनी दी।
अंबाला में हार्ट केयर सेंटर को शोकॉज नोटिस:सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण; कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा ठीक इलाज
1