हरियाणा के अंबाला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिले में छह स्थानों पर बड़े योग शिविर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 6 बजे से यह योग कार्यक्रम शुरू हुए। लगभग 1 घंटे तक लोगों ने योग किया। इसमें लगभग 15 हजार लोगों को योग कराया गया। इसके साथ ही एक महीने अलग-अलग स्थानों पर योग शिविर के माध्यम से 3.15 लाख लोगों को योग से जोड़ने की कोशिश आयुष विभाग ने की है। शनिवार को सुबह शहर के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में राज्य सभा सांसद सुभाष बराला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा कैंट में वॉर हीरोज स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन हुआ। कल हुई थी रिहर्सल योग शिविर से एक दिन पहले अंबाला सिटी, कैंट, नारायणगढ़, शहजादपुर, बराड़ा, साहा में योग शिविर की रिहर्सल की गई। इन कार्यक्रमों में पतंजलि, भारतीय योग संस्थान, आयुष विभाग सहित अन्य संस्थाएं प्रतिभाग कर रही हैं। इसके अलावा कॉलेजों में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छावनी के आर्य कॉलेज में कॉलेज की छात्राएं, स्टॉफ और एनसीसी के अधिकारी उपस्थित रहें। डीसी बोले- योग को दिनचर्या में शामिल करें इस अवसर पर अंबाला के डीसी ने कहा कि हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। नियमित रूप से योग करके हम अनावश्यक बीमारियों से बच सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इससे पहले यहां पहुंचने पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा ने मुख्य अतिथि को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया।
अंबाला में 15 हजार लोगों ने किया योग:डीसी बोले- योग को दिनचर्या में शामिल करें; कल हुई थी रिहर्सल
6