हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी (ग्रुप-सी) परीक्षा को महोत्सव के रूप में मनाते हुए जिले में सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा नकल रहित, पारदर्शी तरीके से करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है। डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि 15 लोकेशन पर 19 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। इसमें 11 शहर और आठ छावनी में है। सीईटी को लेकर की जाने वाली व्यापक तैयारियां एवं पुख्ता प्रबंधों की विस्तार से जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अभ्यार्थियों को परीक्षा के दृष्टिगत किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा परीक्षा के दिन अभ्यार्थियों व महिलाओं के साथ आएं अभिभावक या परिवार के सदस्य के लिए बसों में आने व जाने के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। निर्देश देते हुए कहा किसी भी परीक्षार्थी को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी नहीं आनी चाहिए, उसके लिए अच्छे ढंग से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। ऑटो अधिक चार्ज न वसूलें- डीसी परीक्षा केंद्रों तक ले जाने के लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए डीएम ने जीएम रोडवेज को स्पष्ट किया की अंबाला में कहीं भी परीक्षार्थियों से परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि ऑटो चालकों द्वारा अभ्यार्थियों से किसी प्रकार का ज्यादा चार्ज न वसूला जाए। इसके अलावा अंबाला से जो परीक्षार्थी चंडीगढ़ में परीक्षा देने के लिए जाएंगे उनके आने-जाने की अच्छी व्यवस्था की जाएं ताकि समय पर उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा सकें। डीसी ने कहा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा मानिटरिंग की जा रही हैं। केंद्रों पर व्हील चेयर और मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेंगी परीक्षा के दृष्टिगत सभी केंद्रों पर व्हील चेयर व मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता रहेंगी। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालयों, बिजली, सिटिंग व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। इसके लिए डीसी द्वारा संबन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा लाखों युवाओं के भविष्य और उनके परिवारजनों से जुड़ी है, इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाती है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह व डिप्टी सेक्रेटरी जितेन्द्र सिंगला व अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
अंबाला में 19 परीक्षा केंद्र पर होगी सीईटी परीक्षा:डीसी बोले- ड्यूटी में कोताही कोताही नहीं होगी बर्दाश्त, ऑटो वाले अधिक पैसे न लें
2