हरियाणा के अंबाला शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण में गिरती हुई रैंकिंग से चिंतित अंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा आज अपने कार्यक्रम के अनुसार कल दोपहर पटवी गांव में स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची थी। इस दौरान मेयर के साथ मनोनीत नगर निगम सदस्य एडवोकेट संदीप सचदेवा और सुरेश सहोता के आदि पहुंचे। इस दौरे पर मेयर के साथ अधिकारी नहीं पहुंचे जिसको लेकर पत्रकारों ने मनोनीत पार्षद और मेयर पति संदीप सचदेवा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पहले से ही काफी खराब है। अब इनके लिए कुछ और नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने साफ कहा कि अधिकारी अपनी मन मानी करते हैं और सारे प्रोटोकॉल को तोड़कर काम करते हैं। दौरे के दौरान मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने प्लांट के रिकॉर्ड्स का गहन निरीक्षण किया, प्लांट के भीतर चल रही गतिविधियों को बारीकी से देखा, और कर्मचारियों से बातचीत कर उनके समक्ष आ रही समस्याओं को भी समझा। उन्होंने देखा कि रिकॉर्ड के अनुसार प्रतिदिन लगभग 220 टन कूड़ा पटवी प्लांट में पहुंच रहा है, लेकिन इसके बावजूद शहर के कई हिस्सों में जगह-जगह कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। कचरा प्रबंधन में पारदर्शिता की आवश्यकता मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने कहा कि पटवी प्लांट का दौरा उनकी आंखें खोलने वाला अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि यदि प्रतिदिन 220 टन कचरा प्लांट में पहुंच रहा है और शहर से लगभग 200 टन कचरा उठाया जा रहा है, तो फिर सवाल उठता है कि शहर में कूड़े के ढेर क्यों हैं। स्वच्छता रैंकिंग गिरना इस बात का संकेत है कि कहीं न कहीं व्यवस्थाएं सही दिशा में नहीं जा रही हैं। आवश्यकता है कि रिकॉर्ड और वास्तविकता के बीच सामंजस्य बिठाया जाए। यदि इस व्यवस्था में कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उच्चस्तरीय जांच की मांग पार्षद संदीप सचदेवा ने प्रशासन से इस संपूर्ण सिस्टम की उच्च स्तरीय जांच की मांग की ताकि यदि कोई गड़बड़ी है तो वह सामने आ सके और उचित सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे कचरा प्रबंधन प्रणाली को नियमित रूप से मॉनिटर करें और पारदर्शिता सुनिश्चित करें। मेयर की प्राथमिकताएं सड़क से लेकर सिस्टम तक सुधार मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने अपने दौरे के दौरान यह स्पष्ट किया कि नगर निगम की ओर से जल्द ही पटवी प्लांट की सड़क के पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर प्लांट की ओर जाने वाले रास्ते की रिपोर्ट सौंपी जाए तथा आवश्यक बजट की व्यवस्था करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नगर निगम द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक वार्ड से प्राप्त कचरे की मात्रा, उसकी उठान, निस्तारण और रिकॉर्ड की तुलना की जाएगी ताकि प्रणाली की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, नगर निगम द्वारा एक स्वतंत्र जांच समिति का गठन किया जाएगा जो पटवी प्लांट की समस्त प्रक्रियाओं की समीक्षा करेगी और किसी भी तरह की अनियमितता सामने आने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
अंबाला मेयर के साथ नहीं पहुंचे निगम अधिकारी:सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची थीं; बोलीं- इनकी कार्यशैली पहले से ही खराब
2