अंबेडकर की फोटो के साथ लालू यादव की तस्वीर पर विवाद, BJP ने कहा- ‘इतना अहंकार?’

by Carbonmedia
()

BJP Release Controversial Video: 11 जून को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन राजद परिवार ने बड़ी धूमधाम से मनाया था. कई तस्वीरें और वीडियो लालू यादव के जन्मदिन से जुड़े हुए सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे. लालू यादव के जन्मदिन पर चांदी के तलवार से केक काटने का मामला भी तूल पकड़ा था और लालू राज की दुहाई सत्ताधारी दल ने याद दिलाई थी.
 
लालू यादव का जन्मदिन विवादों में
 
अब एक बार फिर लालू यादव का जन्मदिन विवादों में आ गया है. दरअसल बीजेपी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लालू यादव पैर पर पैर चढ़ाकर कुर्सी पर बैठे हुए हैं और आरजेडी समर्थक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो लेकर लालू यादव के साथ फोटो खिंचवा रहा हैं. 
 
दरअसल यह मामला इसलिए बिगड़ा क्योंकि अंबेडकर की तस्वीर लालू यादव के पैर के पास रख कर फोटो खींची जा रही है. इसको लेकर बीजेपी ने हमला किया है.  बीजेपी नेता और मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने इस वीडियो को साझा करते हुए कहा है “लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन के दिन का वीडियो देखा. पूज्य बाबा साहब की एक तस्वीर लालू जी के पैरों के पास रखकर बधाई दी जा रही है. लालू जी और उनका परिवार इसको रोक भी नहीं रहा. इतना अहंकार? बाबा साहब से इतनी घृणा?”
 
दानिश इकबाल ने कहा कि पूज्य बाबा साहब का ऐसा घोर अपमान लालू प्रसाद, उनके परिवार और उनकी पार्टी के अहंकार की पराकाष्ठा है. अहंकार में चूर लालू परिवार बाबा साहब के प्रति ऐसी घृणित भावना रखता है.
 
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के इस अपमान के लिए कोई माफी तो पर्याप्त नहीं है. आरजेडी नेताओं को अगले एक सप्ताह तक दिन में तीन बार कान पकड़ कर उठक-बैठक कर बिहार के दलित-वंचित-पिछड़ा और बाबा साहब से प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
 
बीजेपी को क्या जवाब देगी आरजेडी
 
अब देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी के जरिए किए गए इस हमले का आरजेडी कैसे जवाब देती है. चुनावी साल में हर एक छोटे बड़े मुद्दे को भुनाने में हर राजनीतिक दल लगा हुआ है. ऐसे में लालू यादव के इस वीडियो एनडीए को हमलावर होने का मौका फिर दे दिया है. 
 
ये भी पढ़ें: Police Encounter: पटना में डबल एनकाउंटर, पुलिस के एक्शन से अपराधियों में मचा हड़कंप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment