अक्षय कुमार से सुनील शेट्टी क्यों हैं इमोशनली अटैच? एक्टर ने बताई वजह, बोले-‘वह जिस तरह के हैं…’

by Carbonmedia
()

सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने कई सुपर-डुपर हिट फिल्मों में साथ काम किया है. और दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं. ये दोनों स्टार्स र एक्शन और कॉमेडी दोनों जॉनर में जबरदस्त पार्टनरशिप के लिए जाने जाते हैं.  सुनील और अक्षय ऑफस्क्रीन भी काफी अच्छे दोस्त हैं और इनके बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग हैं. वहीं सुनील शेट्टी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि आखिर वे अक्षय कुमार से इमोशनली अटैच क्यों है?
 अक्षय कुमार के साथ क्यों इमोशनली अटैच हैं सुनील शेट्टीबता दें कि इंस्टेंट बॉलीवुड को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ अपने गहरे भावनात्मक जुड़ाव के बारे में खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय के साथ उनका अब भी भाई जैसा रिश्ता है, तो सुनील ने कहा, “हां, वह मुझे मेरे चचेरे भाई उल्लास की याद दिलाते हैं, और मुझे लगता है कि इसीलिए मैं अक्षय से इमोशनली बहुत अटैच हुआ हूं – क्योंकि वह मुझे मेरे चचेरे भाई की याद दिलाते रहते हैं. उनका शरीर, उनका रूप… फिर, जब वह यंग थे, तो मैंने ‘वक्त हमारा है’ की शूटिंग के पहले दिन अक्षय से कहा था कि वह जिस तरह के हैं और उनका पूरा बिहेवियर मुझे उनकी याद दिलाता है.”
अपने कजिन उल्लास के बेहद करीब थे सुनील शेट्टीइससे पहले, सुनील ने रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने कजिन उल्लास के कितने करीब थे. बता दें कि एक्टर के कजिन भाई का कम उम्र में ही एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था. उन्होंने यह भी बताया था कि उल्लास ही थे जिन्होंने उन्हें अपना पहला मॉडलिंग का काम दिलाने में मदद की थी, और उन्हें खोना उनके लिए एक बहुत बड़ा सदमा था.
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने किन फिल्मों मे किया कामअक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने 1990 के दशक की शुरुआत में एक साथ कई फिल्में की और जल्द ही वे बॉलीवुड की सबसे सफल ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक बन गये. हालांकि उन्होंने मोहरा और वक़्त हमारा है जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्मों से शुरुआत की थी, लेकिन 2000 के दशक में कॉमेडी की ओर उनके कदम ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई. हेरा फेरी और आवारा पागल दीवाना से लेकर फिर हेरा फेरी और दे दना दन तक, इस जोड़ी की कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल केमिस्ट्री ने उन्हें फैंस का फेवरेट बना दिया.
अब अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी अहमद खान की अपकमिंग कॉमेडी फ़िल्म वेलकम टू द जंगल में परेश रावल, संजय दत्त, अरशद वारसी, लारा दत्ता, रवीना टंडन, दिशा पटानी और कीकू शारदा जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज़ होने वाली हैय प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित मच अवेटेड हेरा फेरी 3 में भी यह प्यारी जोड़ी बड़े पर्दे पर कमबैक करेगी.
ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ ने दूसरे मंगलवार फिर मचाया गदर, तोड़ डाले ‘पठान’-‘पीके’ सहित 9 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें-12 दिनों का कलेक्शन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment