अक्षरा सिंह बोलीं- मुंबई, यूपी-बिहार के दम पर टीका है:आज कल कोई भी लड़का सिंगल नहीं; भास्कर से बताया शादी के लिए कैसे लड़का चाहिए

by Carbonmedia
()

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मुंबई में भाषा विवाद को लेकर कहा कि ‘मुंबई क्या देश का ऐसा कोई राज्य नहीं है जो यूपी-बिहार वालों के दम पर नहीं टीका हो।’ उन्होंने जन सुराज जॉइन करने की खबरों पर भी अपनी बात रखी। अक्षरा सिंह फिल्म ‘रूद्र शक्ति’ का प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में ना सिर्फ फिल्म के सिक्रेट बताए। उन्होंने ये भी बताया कि वो किस तरह का लाइफ पार्टनर ढूंढ रही हैं। पढ़िए और देखिए अक्षरा सिंह से पूरी बातचीत.. सवाल- आपने जन सुराज जॉइन किया है तो क्या चुनाव लड़ने की भी तैयारी है ?
जवाब- इसका मैं खंडन करना चाहती हूं। मैं इस बात को घर-घर तक पहुंचाना चाहती हूं कि मैं किसी पार्टी विशेष से नहीं जुड़ी हूं। मैं उनकी विचारधारा के लिए जुड़ी थी। उस वक्त वह गांव-गांव का दौरा कर रहे थे, उस इनिशिएटिव के लिए मैं वहां पर थी। अब मैं ऑन पेपर उनके साथ नहीं हूं। सवाल- आपको किसी पार्टी से टिकट मिलेगा तो क्या चुनाव लड़ेंगे?
जवाब- अभी हम अपने फिल्म का टिकट बेचने आए हैं। उस टिकट के लिए मेरे पास अभी कोई जगह नहीं है। आगे क्या होगा इसका किसी को पता नहीं। मैं जो भी थोड़ा बहुत नाम कमा पाई हूं वह भोजपुरी सिनेमा की ही देन है। इसलिए कुछ अपने तरफ से भोजपुरी में भी दे दूं फिर कहीं और दिमाग लगाऊंगी। सवाल- ट्रोलिंग और पवन सिंह के विवादों से भी आप जुड़ी हुई हैं, इस सिचुएशन को आप कैसे हैंडल करती हैं ?
जवाब- मुझे लगता है कि यह चीजें मायने नहीं रखतीं। जमाना हो गया। एक ही चीज को ढोने का कोई मतलब नहीं। दुनिया आगे बढ़ रही है सभी को जीने का हक है तो मुझे क्यों नहीं। सवाल- आपके साथ बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने भोजपुरी में रैप किया, तो आपने उन्हें भोजपुरी सिखाई थी?
जवाब- जब बादशाह ने पहली बार गाना बनाने का सोचा था तब उन्होंने मुझसे कांटेक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि तुम भोजपुरी में बहुत अच्छा कर रही हो। मैं तुम्हारे साथ कोलाबरेट करना चाहूंगा। मैंने बताया कि यह बहुत अच्छे अपॉरच्युनिटी है कि आप भोजपुरी में रैप करना चाह रहे हो। मैंने पूछा कि आप भोजपुरी में गाएंगे? फिर उन्होंने बताया कि हां मैं बिल्कुल ट्राय करूंगा तुम कुछ लिरिक्स तैयार करो। तुरंत-तुरंत सब कुछ हुआ और चंडीगढ़ में हमारी मुलाकात हुई। संयोग से एक टीम बन गया। बादशाह के साथ काम कर बहुत अच्छा लगा। सवाल- बॉलीवुड में आगे काम करने का कोई प्लान है ?
जवाब- फिलहाल रूद्र शक्ति पर फोकस है आगे की चीजों पर जैसे-जैसे जाऊंगी आप लोगों को बताते जाऊंगी। क्योंकि मैं आप लोगों की ही घर की हूं। सवाब- मराठी और हिंदी भाषा विवाद पर आप क्या कहना चाहेंगी ?
जवाब- मुझे लगता है कि आप भाषा के लिए किसी को जोर नहीं डाल सकते। जिसका जो मन है वह बोलने के लिए स्वतंत्र है। अगर टारगेट करके किसी को कुछ कहा जाता है तो मैं बोलना चाहूंगी कि जितने भी पूर्वांचल के लोग हैं। वह यूपी-बिहार के लोगों पर टिका हुआ है। सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि देश का कोई भी शहर यूपी-बिहार वालों के दम पर ही टिका हुआ है। सवाल- पिछले साल जब आपने छठ पूजा की थी तो कई लोगों ने कहा था की शूटिंग है इस पर क्या कहना चाहेंगी?
सवाल- मुझे समझ में नहीं आता है कि लोग ऐसा क्यों करते हैं। मैं किसी को प्रमाण देना नहीं चाहती बस मेरी छठ माता के प्रति श्रद्धा है। छठ पूजा हर एक बिहारी के बचपन से ही रूह में बसता है। यह पर्व हमारा इमोशन है और इसी इमोशन की वजह से हमने यह पूजा की। हमने अपने मम्मी पापा से बात की कि छठ करने के लिए शादीशुदा होना जरूरी है क्या? पापा ने बोला कि ऐसा आज तक तो नहीं हुआ है। फिर मैंने कहा कि मुझे करना है आप करने दोगे? फिर उन्होंने कहा कि जाओ करो। तुम्हारी जिद के आगे हम क्या कहें ? पापा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। सवाल- क्या इस साल भी आप छठ पूजा करेंगी ?
जवाब- छठ करने के लिए कुछ मन्नत उठना पड़ता है तो हां इस बार भी मैं छठ पूजा करूंगी। पहले तो लोग हंस रहे थे कि हीरोइन बनने चली है एक गिलास पानी तो उठता नहीं है, यह छठ कैसे करेगी। यहां तक कि मेरी मांभी मुझे चैलेंज कर रही थी, लेकिन कैसे 4 दिन पार लग गया पता ही नहीं चला। सवाल- आपके कई सारे गानों पर अश्लीलता की बात कही गई है उस पर क्या कहेंगी ?
जवाब- मुझे लगता है कि 100 की भीड़ में एक किसी को टारगेट कर जज नहीं कर सकते। एक अरसे से मैं लड़ रही हूं और निरंतर प्रयास कर रही हूं कि जितनी मेरी हैसियत है उससे ज्यादा मैं इस इंडस्ट्री को दे पाऊं और अपने लोगों को प्रेजेंट कर पाऊं। सवाल- क्या भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर सेंसरशिप होना चाहिए ?
जवाब- बिहार गवर्नमेंट ने अभी कुछ दिन पहले ही यह पास किया था। उस पर सरकार कितनी खड़ी उतरी है वह मुझे नहीं पता। हम सब का मुंह जाकर नहीं बंद कर सकते। मेरा क्या इनिशिएटिव है मैं उस पर ध्यान देती हूं। मेरा मानना है कि अपने कर्म पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए। सवाल- आपकी फिटनेस का क्या राज है?
जवाब- वर्कआउट और डाइट मेंटेन करती हूं। इसके साथ ही अगर आपकी नीयत और मन अच्छा होता है तो वह आपके चेहरे पर रिफ्लेक्टर करता है। अपने ऊपर सबको खूब ध्यान देना चाहिए। पॉजिटिविटी को अपने और अट्रेक्ट करना चाहिए। सवाल- पटना के स्ट्रीट फूड में आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है ?
जवाब- मुझे आलू कट, पुचका बहुत पसंद है। पटना के एग्जीबिशन रोड में एक पानीपुरी वाला है वहां मुझे सबसे ज्यादा खाना पसंद है। बाकी मैं पूरे पटना का बता सकती हूं कि कहां पर पानीपुरी में हरी मिर्च डालता है कहां लाल मिर्च डालता है और कहां मीठा पानी होता है। सवाल- अक्षरा सिंह शादी कब कर रही है ?
जवाब- ढंग का कोई मिल ही नहीं रहा है। आज कल कोई लड़का बिना डबल डेट का नहीं मिलता। सीधा दिखने वाला और एक पर रहने वाला लड़का मुझे चाहिए। मेरे मिजाज को मिलने वाला लड़का मिलेगा तो मैं शादी कर लूंगी। सवाल- आप अपने लाइफ पार्टनर में क्या खास बात देखना चाहेंगी?
जवाब- लड़का सबसे पहले सम्मान करने वाला होना चाहिए। एक लड़की को प्यार और सम्मान के सिवा कुछ नहीं चाहिए। खाना दो या नहीं दो लेकिन प्यार दो। सवाल- आपकी फिल्म ‘रूद्र शक्ति’ की कहानी क्या है?
जवाब- मैं इस फिल्म में एक पत्रकार ‘शक्ति’ की भूमिका मैं हूं। फिल्म शिव-पार्वती की प्रेमकथा को आधुनिक अंदाज में पेश करती है, जिसे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। फिल्म युवाओं को कनेक्ट करती है। उनकी प्रेम कहानी को मॉडर्न तरीके से हम प्रजेंट कर रहे हैं। लोगों की भी यह डिमांड रहती है कि एक अच्छी फिल्म कब आएगी जो हम लोग परिवार के साथ बैठकर देख सकेंगे। यह ऐसी फिल्म है जिसे हम अपने घर की बहन-बेटियों के साथ बैठकर देख सकते हैं। सवाल- शूटिंग के दौरान के कुछ दिलचस्प किस्से बताइए?
जवाब- फिल्म के दौरान इतनी गर्मी थी कि हमने बहुत ही मुश्किल से इसकी शूटिंग की है। सभी किरदार को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उसके बाद यह फिल्म बनकर तैयार हुई है। सफर भी काफी मजेदार रहा] क्योंकि हमारे प्रोड्यूसर बहुत प्यारे हैं। मुझे इनसे बच्चों जैसा प्यार मिला। बहुत ही अमेजिंग सफर रहा। सवाल- फिल्म की सबसे खास बात क्या है? लोग फिल्म क्यों देखेंगे?
जवाब- इस फिल्म में रूह है जो अभी के जमाने में मिसिंग है। इस फिल्म में प्रेम है जो अभी के जमाने में बहुत ही बड़े पैमाने पर मिसिंग है। नाम रूद्र शक्ति है तो इसका मतलब यह नहीं कि सिर्फ धार्मिक बातें चल रही है। यह फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ लोगों को प्यार और व्यवहार भी सिखाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment