आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेता पर भगवान गणेश के आह्वान मंत्र को गलत तरीके से बोलने और हिंदू भावनाओं को आहत के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हुआ है. जिले के थाना कंधरापुर क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी समाजवादी पार्टी के नेता जिला पंचायत सदस्य और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पप्पू यादव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का गंभीर आरोप लगा है. भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया.
हरिबंश मिश्रा ने थानाध्यक्ष कंधरापुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पप्पू यादव ने भगवान गणेश जी के आह्वान मंत्र को गलत ढंग से बोलते हुए गाली-गलौज का प्रयोग किया, जिससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने यह अमर्यादित कृत्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया है. भाजपा नेता के अनुसार यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी पप्पू यादव धार्मिक रीति-रिवाजों और पूजा-पद्धतियों पर अभद्र टिप्पणियां कर चुके हैं, जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
सख्त कार्रवाई की मांग
हरिबंश मिश्रा ने अपने पत्र में कहा कि ऐसी आपत्तिजनक हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि हिंदू धर्म, संस्कृति और पूजा-पद्धति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर लगाम लगाई जा सके. इस शिकायत पर कंधरापुर पुलिस ने पप्पू यादव पर मुकदमा दर्ज किया है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
इस संबंध में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला कंधरापुर थाना का है. पप्पू यादव पुत्र गजेंद्र यादव निवासी हरिहरपुर के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भगवान गणेश के आह्वान मंत्र को गलत तरीके से बोलकर अपमान करने तथा हिंदू भावनाओं को आहत करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 222 / 2025 धारा 299 बीएनएस पंजीकृत किया गया है. जिसमें थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.
अखिलेश के करीबी पप्पू यादव के खिलाफ केस, गणेश मंत्र से कथित छेड़छाड़ का मामला
4