उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा को लेकर जमकर सियासत हो रही है. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ओर से एक दूसरे पर वार-पलटवार किया जा रहा है. इसी क्रम में सपा अध्यक्ष ने कांवड़ियों के लिए अलग कॉरिडोर बनाने की बात कही है जिस पर योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष को कांवड़ यात्रा का मजाक नहीं बनाना चाहिए. योगी सरकार किसी भी तीर्थ यात्रा का पूरा ध्यान रखती है.
समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद है उन्होंने अपनी सांसद निधि से केवल 4 कार्य स्वीकृत किये है. उसमें से तीन कब्रिस्तान के लिए है. अखिलेश यादव किसी पार्क के लिए, किसी स्कूल के लिए किसी अस्पताल के लिए करते तो बहुत अच्छा होता. अखिलेश यादव को कांवड़ यात्रा का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. उन्हें भी इस काम में साथ आना चाहिए.
अखिलेश यादव के बयान पर पलटवारअसीम अरुण ने कहा कि योगी सरकार किसी भी तीर्थ यात्रा में सुविधाओं का ध्यान रखती है. कांवड़ यात्री को दिक्कत न हो उसके लिए अच्छे रास्ते मेडिकल की सुविधा की व्यवस्था की है. अखिलेश यादव कांवड़ यात्रियों का मजाक न बनाये तो अच्छा है. वहीं बिहार में मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण को लेकर चल रहे विवाद पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि जब ये लोग जीतते है तब ईवीएम को दोष नहीं देते और जब हारते है तो ईवीएम को दोष देते है.
बता दें कि अखिलेश यादव ने कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सरकार अगर कावड़ यात्रा के लिए इतनी ही संजीदा है, तो अभी तक कावड़ यात्रियों के लिए कोई ऐसा कॉरिडोर क्यों नहीं बनाया गया, जिससे कावड़ यात्री आराम से और सुरक्षित तरीके से अपनी इस धर्म यात्रा को पूरा कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि जब सपा की सरकार आएगी तो कांवड़ियों के लिए अलग से कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें सभी तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी.
यूपी के इन 14 जिलों में आज बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी, कब तक के लिए अलर्ट हुआ जारी?
‘अखिलेश यादव कांवड़ यात्रियों का मजाक न उड़ाएं तो अच्छा..’, यूपी के मंत्री असीम अरुण का पलटवार
3