Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अखिलेश यादव के जन्मदिन के कार्यक्रम में सपा कार्यालय पर आजम खान के समर्थन में नारे लगाये जाने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है कल सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव का जन्म दिन मनाया जा रहा था इसी बीच सपा सांसद रूचि वीरा के समर्थकों ने अखिलेश यादव के साथ आजम खान जिंदाबाद रूचि वीरा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आजम खान विरोधी मुर्दाबाद और आजम खान के विरोधियों को बाहर करने के नारे लगा दिए गए थे.
जिसे लेकर अब सपा में गुटबाजी शुरू को चुकी है सपा नेता सैय्यद मसूद उल हसन ने आरोप लगाया की सपा सांसद रूचि वीरा पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा दे रही हैं उन्होंने कहा कि आजम खान हमारी पार्टी की बुनियाद के पत्थर हैं और वह बहुत बड़े नेता हैं लेकिन कुछ लोग उनके नाम की आड़ लेकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं ये बहुत घटिया बात है अखिलेश यादव के जन्म दिन पर इस तरह के नारे लगाना बहुत घटिया बात है.
बताया भाजपा का एजेंटअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व उपाध्यक्ष सैय्यद मसूद उल हसन ने आगे कहा ये लोग भाजपा के एजेंट हैं इन्हें पार्टी से निकाला जाए.अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर इस तरह से विरोध नहीं करना चाहिए था. सपा सांसद डॉ एस टी हसन के थैंक्स लेस वाले बयान पर जब डॉ तजीन फातिमा ने कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई तो ये छुट भैय्या नेता क्यों इतना फुदक रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया की रुचि वीरा के समर्थकों ने योजनाबद्ध तरीके से ये नारेबाजी की है जो बहुत गलत है उन्होंने कहा की अखिलेश यादव सपा के सर्वोपरी नेता हैं उनके बाद आजम खान का नंबर आता है अखिलेश यादव और आजम खान के बीच कहीं कोई मतभेद नहीं है. एक तरफ लोकसभा संसद रुचि वीरा और दूसरी तरफ मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के बीच अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है.
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर आजम खान के समर्थन में लगे नारे, सपा में शुरू हुई गुटबाजी?
1