UP Politics: उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं और इसके लिए रणनीति बनाने में जुट गई हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की तीखी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा है कि – हकीकत तो यह है कि अखिलेश यादव को ओमप्रकाश राजभर के नाम का भूत सता रहा है. निरंतर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पिछड़ों दलित शोषित समाज के हक की आवाज उठा रही है और उसके बढ़ते प्रभाव से वह परेशान है.
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि – सुहेलदेव भारती समाज पार्टी सत्ता का दरवाजा है और इस दरवाजा से अखिलेश यादव जी सत्ता में घुसने के लिए परेशान है. जब तक दरवाजे पर एनडीए के साथ सुभासपा खड़ी रहेगी, तब तक सत्ता सपा को नसीब नहीं होगी. अखिलेश जी दिन भर रात भर यही सोचते हैं एनडीए के साथ खड़े सभी असली PDA वाले आ जाते तो सत्ता मिल जाती. लेकिन सपा प्रमुख दिन में या रात में चाहे जब सपना देखे सत्ता वर्षों तक दूर रहेगी.
इटावा कांड पर दी प्रतिक्रियाएबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान ओमप्रकाश ने इटावा मामले कों लेकर भी कहा है कि – पहले दिन जो कुछ भी हुआ वह निंदनीय है. दूसरे दिन जो दो आधार कार्ड का विषय सामने आया वह फर्जीवाड़ा है और तीसरे दिन जिन लोगों ने कानून का उल्लंघन किया उन्हें कानून तोड़ने का कोई अधिकार नहीं है.
सिर्फ ब्राह्मण को है कथा करने का अधिकारवहीं ब्राह्मण ही कथा कहने के लिए अधिकृत है इस विषय पर ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि – जिस समय सभी जातियां बनी उस दौरान ही सबको उनके अनुसार जिम्मेदारियां और कार्य सौंपे गए और आज भी अगर हमारे समाज में शुभ कार्य अथवा व्यक्ति के अंतिम संस्कार तक ब्राह्मण की पूछ होती है. पूजा विधि विधान कर्मकांड में उनकी बात को सभी लोग, अन्य घर के सदस्य भी मानते हैं. इसलिए सड़क पर चिल्लाने से कुछ नहीं होगा.
इधर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता व ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. अरविंद राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव ने भरी सदन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का नाम तक नहीं ले पाए थे. अखिलेश यादव ने एक प्रश्न का जवाब देते हुए ओम प्रकाश राजभर के लिए कहा था कि ‘आप किस पार्टी के नेता हैं, यह बताने का कष्ट करें.’
अरविंद राजभर ने की सपा चीफ के बयान की निंदावहीं ओम प्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा नेता अरविंद राजभर ने कहा, “अखिलेश यादव जिस पीडीए की बात करते हैं उसी पीडीए में हम भी आते हैं. अखिलेश यादव के साथ हम लगभग एक साल रहे, चुनाव लड़ा और मजबूती से मंच साझा किया. वह व्यक्ति जो पार्टी का नाम भूल गया हो तो यह ताज्जुब की बात नहीं है. सुभासपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया है वह घोर निंदनीय है.
… तो सत्ता में वापस नहीं आ पाएंगे अखिलेश यादवसाथ ही अरविंद राजभर ने यह भी दावा किया है कि जब तक ओम प्रकाश राजभर नहीं चाहेंगे, तब तक अखिलेश यादव सत्ता में वापस नहीं आ पाएंगे. यह भी कहा कि, जब तक हम लोग एनडीए के साथ हैं तब तक अखिलेश यादव रातभर नहीं बल्कि दिन भर सपना देखते रहें. तब भी वह सत्ता में आने वाले नहीं है.
क्या बोले थे अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि ओम प्रकाश राजभर का नाम OP रातभर है वो रात में गठबंधन बदलने के लिए सोचते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘CM योगी बीजेपी के सदस्य नहीं’ अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- केवल चुनाव के लिए…
अखिलेश यादव के बयान पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- सत्ता में घुसने के लिए परेशान हैं
4