समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई और यूपी में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
पुलिस के समक्ष दर्ज कराई प्राथमिकी में दावा किया गया है कि प्रतीक से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.
साध्वी प्राची का विवादित बयान- मुस्लिम कारीगरों पर उठाए सवाल, जिहादी साजिश का आरोप
प्रतीक यादव ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में अपने जानने वाले कृष्णानंद पांडे नाम के शख़्स के खिलाफ धोखाधड़ी और 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में प्रतीक का आरोप है कि कृष्णानंद पांडेय ने उन पर पॉस्को की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराने की धमकी भ दी.
अखिलेश यादव के भाई और अपर्णा यादव के पति प्रतीक से मांगी करोड़ों की रंगदारी! गंभीर मामले में फंसाने की दी धमकी
2