UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक ऑडियो-वीडियो पोस्ट कर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “नये कार्यवाहक डीजीपी साहब के स्वागत में जारी, उप्र की ईमानदार पुलिस का स्तुति संवाद.”
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “नवागंतुक प्रथम विभागीय कार्रवाई करने का ये सुनहरा अवसर न गंवाएं, बल्कि न्याय करके दिखाएं और ये कहकर किसी प्रश्रय प्राप्त को न बचाएं कि ये तो ‘एआई’ से छेड़छाड़ करके बनाया गया आडियो है. जनता अब ऐसे बहानों से तंग आ चुकी है. कौन तमंचे की नकली बरामदगी दिखाकर, किस को बुक करना चाहता है, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.”
क्या है पूरा मामला
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेठी के मुसाफिर खाना कोतवाली तैनात दरोगा हेम नारायण सिंह को एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वह मुखबिर तमंचा मांग रहे हैं, ताकि थाने में बैठे एक व्यक्ति को झूटे मुकदमें में फंसा कर जेल भेजा जा सके. सपा चीफ ने इस ऑडियो को एक्स हैंडल पर शेयर कर पुलिस पर सवाल उठाए हैं और उत्तर प्रदेश के नवागत डीजीपी से ध्यान देने की मांग की है.
ऑडियो पर अमेठी पुलिस ने दी सफाई
वहीं इस ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमेठी पुलिस की तरफ से प्रेस नोट जारी कर सफाई दी गई है. पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति का ऑडियो वायरल हो रहा है, वह अपराधिक किस्म का आदमी है. उक्त व्यक्ति को पूछताछ के लिए 8 मई को थाने बुलाया गया था. पुलिस के पास इसका रिकॉर्ड मौजूद है. वहीं, ऑडियो में जिस ब्राह्मण व्यक्ति को जेल भेजने की बात हो रही है, ऐसे किसी व्यक्ति को न तो थाने लाया गया और न ही चालान किया गया है.
ये भी पढ़ें: AMU: छात्रों ने बंद कर दिया बाब-ए-सैयद गेट, प्रबंधन से हुई नोक-झोंक, जानिए पूरा मामला