अगरकर बोले- जायसवाल टीम में नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण:श्रेयस को मौके का इंतजार करना होगा; हम चाहते हैं बुमराह सभी बड़े मैच खेलें

by Carbonmedia
()

भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा- जायसवाल का भारतीय टीम में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अजित ने यह बात यशस्वी जायसवाल का चयन नहीं होने के सवाल पर कही। 23 साल के मुंबई के इस युवा ओपनर को रिजर्व प्लेयर्स की सूची में रखा गया है। मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा- ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जायसवाल टीम में जगह नहीं बना पाया। अभिषेक शर्मा थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर लेता है।’
उन्होंने श्रेयस अय्यर के चयन पर कहा- ‘उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा।’ बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर अगरकर ने कहा- ‘बुमराह के लिए प्लांस में कोई बदलाव नहीं होगा। क्योंकि हम चाहते हैं कि बुमराह सभी बड़े मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहे। बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5 में से 3 मैच ही खेल सके थे। अगरकर ने कहा- मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई लिखित योजना है। बेशक, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अच्छा ब्रेक मिला है। टीम प्रबंधन या फिजियो या संबंधित लोग हमेशा संपर्क में रहते हैं। अभी ही नहीं बल्कि चोट लगने से पहले भी हम उसका ध्यान रखते थे, क्योंकि हमें पता है कि वह कितना महत्वपूर्ण है। अगरकर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बुमराह को भविष्य के महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रखना जरूरी है। अगरकर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा- जाहिर है कि हम चाहते हैं कि वे सभी बड़े मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहे। मैं जानता हूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में हर मैच बड़ा होता है, लेकिन वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी या इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज होती हैं। हम चाहते हैं कि वह हर समय उपलब्ध रहे। अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के नजदीक होने के कारण एशिया कप में बुमराह के खेलने पर संशय था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें चुनने का फैसला किया। अगरकर की खास बातें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात गिल के साथ हमने टी-20 वर्ल्ड कप साइकल की शुरुआत की
भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा- ‘मेरे विचार से शुभमन गिल ने भारत के लिए आखिरी बार टी-20 मैच श्रीलंका दौरे पर खेला था। जब मैं कप्तान था, तब वह उप-कप्तान थे। यहीं से हमने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नए साइकिल की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद गिल टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो गए। उन्हें टी-20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त थे।’ —————————————————– एशिया कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान; सूर्यकुमार कप्तान, गिल उपकप्तान 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे टीम की घोषणा की। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर एशिया कप में क्या होगी भारत की प्लेइंग-11​​​​​​​; गिल ओपन करेंगे, वरुण-बुमराह का खेलना तय ​​​​​​​ एशिया कप के लिए 15 मेंबर्स वाली भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होना है और भारत का पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ है। चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट में भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment