अगर आपकी निजी फोटो या वीडियो बिना इजाज़त इंटरनेट पर वायरल हो जाएं तो ये है तुरंत हटवाने का आसान तरीका

by Carbonmedia
()

Photo Viral on Internet: सोचिए, कोई पुरानी निजी तस्वीर या वीडियो जो आपने कभी सार्वजनिक नहीं की, अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ एक महिला वकील को जिन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की. आरोप था कि कॉलेज के एक पूर्व साथी ने गुप्त रूप से उनका वीडियो रिकॉर्ड किया था जो अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फैल चुका है.
न्यायमूर्ति एन. आनंद वेंकटेश ने मामले की सुनवाई करते हुए भावुक टिप्पणी की “अगर ये मेरी बेटी होती तो?” उन्होंने इसे एक गंभीर साइबर अपराध माना और केंद्र सरकार को 48 घंटे के भीतर वह आपत्तिजनक सामग्री हटाने के आदेश दिए. साथ ही तमिलनाडु पुलिस से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की बात भी कही. यह घटना बताती है कि डिजिटल दौर में निजता कितनी असुरक्षित हो गई है. लेकिन अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो तो घबराइए नहीं. कुछ जरूरी कदम उठाकर आप अपने डेटा पर दोबारा नियंत्रण पा सकते हैं.
क्या करें अगर आपकी निजी सामग्री लीक हो जाए?
सबसे पहले स्रोत से संपर्क करें
अगर आपकी तस्वीरें या वीडियो किसी वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाई दे रही हैं तो उस वेबसाइट के मालिक या अपलोडर से सीधे संपर्क करें. इसके लिए WHOIS टूल से वेबसाइट ओनर की जानकारी मिल सकती है. अपनी बात शांति से और स्पष्ट भाषा में रखें.
इन-प्लेटफ़ॉर्म रिपोर्टिंग का उपयोग करें
Facebook, Instagram, YouTube, X (Twitter) जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर रिपोर्टिंग का ऑप्शन होता है. वहां से “नकली पहचान”, “अश्लील सामग्री” या “उत्पीड़न” जैसे कारणों से शिकायत की जा सकती है.
तकनीकी सहायता लें
अगर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, तो ‘Report Harmful Content’ जैसे वैश्विक संगठन आपको मार्गदर्शन और मदद दे सकते हैं. भारत में cybercrime.gov.in पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है. TOFEE संस्था के सह-संस्थापक तुषार शर्मा के अनुसार, आईटी नियम 2021 और संशोधित नियम 2023 के तहत सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को शिकायत अधिकारी रखना अनिवार्य है जो 24 घंटे में आपकी शिकायत स्वीकार करें और 15 दिनों में समाधान दें.
अपनी सामग्री इंटरनेट से हटवाने के लिए और क्या करें?
Google Removals Tool
Google से आप मांग कर सकते हैं कि वो आपकी आपत्तिजनक तस्वीरों या वीडियो को सर्च रिजल्ट से हटा दे. इसके लिए एक फॉर्म भरना होता है जिसमें लिंक और स्क्रीनशॉट देना जरूरी होता है.
Google Removal Form
> ध्यान दें: Google सिर्फ खोज परिणाम से सामग्री हटाता है, न कि पूरी वेबसाइट से.
DMCA नोटिस
अगर आपकी कोई फोटो/वीडियो कॉपीराइट के तहत है, तो आप DMCA (Digital Millennium Copyright Act) नोटिस दायर करके उसे हटवा सकते हैं.
सुरक्षित टूल्स जो आपकी मदद कर सकते हैं
Take It Down
https://takeitdown.ncmec.org
मेटा द्वारा संचालित यह टूल खास तौर पर नाबालिगों की अंतरंग सामग्री को इंटरनेट से हटवाने के लिए है. इसमें आपको तस्वीर अपलोड नहीं करनी होती — केवल उसका हैश (डिजिटल फिंगरप्रिंट) बनता है.
StopNCII.org
https://stopncii.org
यह एक इंटरनेशनल टूल है जो बिना सहमति के साझा की गई अंतरंग तस्वीरों को हटवाने में मदद करता है. आप गुमनाम रहकर केस रजिस्टर कर सकते हैं और पार्टनर प्लेटफॉर्म्स से तस्वीरें हटाई जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
अब रोबोट भी महसूस कर सकेंगे छूने का एहसास! वैज्ञानिकों ने निकाला ये नया तरीका, जानें क्या है तकनीक

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment