‘अगर हिंदू धर्म में भरोसा नहीं है तो…’, लालू यादव पर क्यों फायर हो गए गिरिराज सिंह?

by Carbonmedia
()

Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सोमवार (16 जून, 2025) को हमला किया. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव का असली चेहरा निकलकर आया है. अंबेडकर का जो अपमान किया, पैर के नीचे कुचलने का काम किया, इसके लिए आपको (लालू यादव) देश के दलितों से माफी मांगनी होगी. प्रायश्चित करना पड़ेगा. गंगा किनारे जाकर बालू-गोबर खाकर प्रायश्चित करें. अगर हिंदू धर्म में भरोसा नहीं है तो फुलवारी चले जाएं. 
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी की यह हालत है कि चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है. लालू यादव ने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. उनको कोई और यादव बिहार में नहीं मिला. परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि कोई बेटी एमपी बनी, कोई एमपी लड़ी, कोई राज्यसभा गई, कोई बेटा डिप्टी सीएम बना, तो ये लालू यादव जो परिवार की पार्टी है वह चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा है.
तेजस्वी यादव ने उठाया है ये मुद्दा
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आयोग के पुनर्गठन में नेताओं के परिवार वालों को शामिल किए जाने को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी नेताओं के परिवार वालों को नीतीश सरकार ने आयोग में एडजस्ट किया है. नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि वह बिहार में एक जमाई आयोग भी बना दें. उनके बयान से सियासत गरमाई हुई है.
बीते रविवार को प्रेस-वार्ता कर तेजस्वी यादव ने कहा था, “इन दिनों गठित हो रहे आयोग-बोर्ड में सरकार के प्रिय अफसरों और राजनेताओं के स्वजनों को पद देकर उपकृत किया जा रहा है. मुझ पर परिवारवादी होने का आरोप लगाने वाले एनडीए के नेताओं ने आखिर क्यों चुप्पी साध ली है?” तेजस्वी के इसी बयान पर गिरिराज सिंह ने आज (सोमवार) प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें- ‘लालू यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, जनता…’, शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment