Lucknow News: राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉनफ्रेंस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर भी बड़ा बयान दिया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर का नाम OP रातभर है वो रात में गठबंधन बदलने के लिए सोचते हैं.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा अगर गोरखपुर वालों ने अपना मुंह खोलकर यहां के राज खोल दिए तो वहां विरासत गलियारा की जगह हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा. अखिलेश यादव ने कहा “अयोध्या और प्रयागराज में बीजेपी लोकसभा हारी और बनारस में हारते हारते बची है अब अगला नंबर मथुरा और गोरखपुर का है, बीजेपी के लोग किसी के सगे नहीं है.” सपा मुखिया ने कहा कोई मुख्यमंत्री इतना अपने गृह जनपद नहीं गया होगा जितना यह मुख्यमंत्री गए हैं.
यूपी में स्कूल मर्ज वाले मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि इन्होंने वो स्कूल पहचानें हैं जहां पर बीजेपी हारती है, ये केवल पढ़ाई की साजिश नहीं बल्कि वोट कैसे डालने जाओगे उसकी भी साजिश है. वो लोग जातिवादी हैं जिन्होंने भगवान राम की जाती उजागर की.
वहीं अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव और वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन वाले मामले पर कहा कि बीजेपी इलेक्शन कमीशन से मिलकर कोई न कोई नया हथकंडा अपनाती है और यही हाल स्कूल में हो रहा है. कन्नौज में वो स्कूल मर्ज हो रहे जो बीजेपी के बूथ नहीं बनते. अभी उपचुनाव में भी यही हो रहा, गुर्साईगंज में बीजेपी के लोग फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे मशीन लगाई थी और सैकड़ों फर्जी आधारिक थे.
ना झांसी में मेट्रो बनी है, ना गोरखपुर में मेट्रो बनी- अखिलेश यादव
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा पता नहीं भारतीय जनता पार्टी को क्या हो गया है, जहां जमीन दिखाई दे रही वहां इनके लोग कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोरखपुर के लिए जो घोषणा की थी तो कहा था कि गोरखपुर में मेट्रो बनाएंगे. दिल्ली के 11 साल और इस सरकार सरकार के 9 साल पूरे होने जा रहे हैं, ना झांसी में मेट्रो बनी है, ना गोरखपुर में मेट्रो बनी है.
‘अगला नंबर मथुरा और गोरखपुर का’, अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर को बताया OP रातभर
6