‘अगले 5 साल बिहार के लिए नीतीश कुमार के पास नहीं कोई विजन’, विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव

by Carbonmedia
()

बिहार विधानसभा में गुरुवार (24 जुलाई) को मानसून सत्र के चौथे दिन पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए के पास अगले पांच साल बिहार के लिए कोई विजन नहीं है.
विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा, “विधानसभा चुनाव को लेकर हम जो घोषणाएं कर रहे हैं उसको कॉपी बिहार की एनडीए सरकार कर रही है. यह नकलची सरकार है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने, बिजली मुफ्त देने की घोषणा हम किए थे की महागठबंधन सरकार आने पर यह करेंगे.मेरा नकल की सरकार, अभी ही यह सब घोषणा कर दी.”
उन्होंने आगे कहा, “महागठबंधन सरकार में जातीय गणना हम कराये, आरक्षण का दायरा 50 से 65 फीसदी हुआ लेकिन कोर्ट में बीजेपी वालों ने मामला फंसा दिया. जदयू वाले क्यों नहीं बढ़े हुए आरक्षण को केंद्र सरकार से संविधान की नौवीं अनुसूची में डलवा पाए.” 
‘नहीं है कोई विजन’
अगले 5 साल को लेकर एनडीए, नीतीश के पास बिहार को लेकर कोई विजन नहीं हमारी घोषणाओं की नकल कर रहे पेपर लीक प्रतियोगी परीक्षाओं का हो जाता है डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खुद कहा था कि पेपर लीक हो रहा है तेजस्वी के यह कहने पर सम्राट चौधरी खड़े होकर बोले कि कब हमने कहा कि पेपर लीक होता है? झूठ बात मत बोलिये तो तेजस्वी ने कहा कि वीडियो है बयान का, दिखा देंगे. 
मंत्री विजय चौधरी (जदयू) ने तेजस्वी यादव को कहा, “हमारे नेता नीतीश को कोई हाईजैक नहीं कर सकता. जब महागठबंधन में हम लोग थे तो आपने हाई जैक करने की कोशिश की लेकिन आप कर नहीं पाए.”
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में हर क्षेत्र में बिहार फिसड्डी है. पीएम मोदी अबतक मोतिहारी में चिनी मिल नहीं चालू कराया पाए.
‘SIR पर नहीं बोल रहे सीएम नीतीश’
बिहार को विशेष दर्जा विशेष पैकेज नहीं मिला नीतीश इसपर नहीं बोल रहे नीतीश SIR पर नहीं बोल रहे अचेत सीएम बिहार को नहीं चाहिये नीतीश जी आपके साथ के तीन चार लोग बीजेपी से हाथ मिला लिया है बाद में आपको महसूस होगा नीतीश नीति आयोग की बैठक, इन्वेस्टर समिट में नहीं जाते बीजेपी ने उनको हाईजैक कर लिया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment