अगले 7 दिनों तक दिल्ली-NCR से लेकर बिहार तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन राज्यों में दिया बाढ़ का अलर्ट

by Carbonmedia
()

IMD warns Heavy Rainfall in India: पूरे भारत में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार (29 जून) को मानसून की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा भी कर दी. मानसून की घोषणा के साथ मौसम विभाग ने पूरे देश में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति की चेतावनी भी दी है. विभाग ने कहा कि इस साल देश में मानसून की शुरुआत सामान्य तारीख से नौ दिन पहले ही हो गई है. पिछले 26 सालों में यह चौथी बार है जल्द देश में मानसून अपनी सामान्य तारीख से पहले ही पूरे देश पर छा गया है.
IMD ने अगले कुछ दिनों में पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग का अनुमान है कि इस साल जून से सितंबर महीने के बीच देशभर में औसत से 108 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो सकती है. हालांकि, भारी बारिश देश में खरीफ फसलों की बुआई में मददगार साबित होगी और इसके कारण आने वाले महीनों में खाने के सामानों पर बढ़ी महंगाई कम हो जाएगी.
भारतीय मौसम विभाग का अगले 7 दिनों के लिए पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा, IMD ने झारखंड में 29 और 30 जून को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है.
अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी भारी बारिश
IMD ने अगले 24 घंटों में देशभर में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. इस दौरान दक्षिण और पूर्वी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, विशेष कर यमुनानगर जिले में, के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. इसके अलावा, विभाग ने उत्तरी ओडिशा, दक्षिणी पश्चिम बंगाल और झारखंड के आसपास के इलाकों के लिए भी बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
29 जून–5 जुलाई तक कैसा रहने वाला है मौसम
पूर्व और मध्य भारत: अत्यधिक भारी वर्षा: झारखंड (29-30 जून), ओडिशा (29 जून)। भारी से बहुत भारी वर्षा: मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड। गरज-चमक, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा।
उत्तर-पश्चिम भारत: भारी वर्षा: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश बहुत भारी वर्षा: उत्तराखंड, (29 जून-3 जुलाई) हिमाचल, पंजाब, हरियाणा (29-30 जून) और पश्चिम यूपी और राजस्थान में (29 जून-2 जुलाई)।
पश्चिम भारत: कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र का घाट इलाका, गुजरात में लगातार 7 दिन तक भारी से बहुत भारी वर्षा।
पूर्वोत्तर भारत: अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 2–5 जुलाई तक बहुत भारी वर्षा।
दक्षिण भारत: केरल और माहे के कई इलाकों में (29 जून और 3-4 जुलाई), कर्नाटक में 2 से 5 जुलाई के बीच भारी वर्षा और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का अनुमान।
यह भी पढे़ंः जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा कब होगा बहाल? जानें किसने CJI गवई को लिख दिया ओपन लेटर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment