हिसार जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव किरोड़ी में एक चोरी की वारदात सामने आई है। जयबीर ने थाना अग्रोहा में शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर में अज्ञात चोर ने रात्रि को घुसकर 18 हजार रुपए नकद और आधा तोला सोने की तबीजी चुरा ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खाना खाकर सो रहा था परिवार अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में जयबीर ने बताया कि वह किरोड़ी गांव के बीपीएल कॉलोनी में बिजली घर के पास रहते हैं। उनके परिवार में वर्तमान में एक नया कमरा बनाने का कार्य चल रहा है। बीती 7-8 जून की रात को, जब उनका परिवार खाना खाकर सो गया था, कोई अज्ञात व्यक्ति उनके मकान में घुस आया। चोर ने घर के अंदर बने कमरे में रखी लोहे की अलमारी का ताला तोड़ लिया। उसके बाद अलमारी से 18 हजार रुपए नकद और आधा तोला सोने की तबीजी चुरा ली। जयबीर को इस चोरी का पता 9 जून को चला, जब उन्होंने अलमारी की जांच की। रात के समय सुरक्षा पर नहीं दिया ध्यान जयबीर ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्य कमरे के निर्माण कार्य में व्यस्त थे, जिसके कारण रात के समय घर की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि अज्ञात चोर का पता लगाकर चोरी गए पैसे और सोने की तबीजी बरामद की जाए। शिकायत दर्ज कराने के लिए जयबीर 9 जून को स्वयं थाना अग्रोहा पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत दी। अग्रोहा पुलिस ने जयबीर की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
अग्रोहा में घर से नकदी और सोना चोरी:नए कमरे का चल रहा था निर्माण, अलमारी का तोड़ा ताला
10