हिसार जिले के थाना अग्रोहा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मुकेश कुमार, जो कि मोहम्मदपुर रोही, जिला फतेहाबाद का रहने वाला है, उसके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। मुख्य सिपाही जगदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मई 2025 को अग्रोहा मेडिकल परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। इस संबंध में प्रवीण नामक युवक, जो कि गांव बकलाना का निवासी है, ने थाना अग्रोहा में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस द्वारा की गई गहन जांच के दौरान आरोपी की पहचान की गई और उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से वह मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई, जो 15 मई को चोरी हुई थी। पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मुकेश कुमार के विरुद्ध चोरी के कुल 32 मामले पहले से ही विभिन्न जिलों फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, कैथल और राजस्थान के गंगानगर में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किन अन्य वारदातों में शामिल रहा है।
अग्रोहा में मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस को विभिन्न 32 मामलों में थी तलाश; चोरी की बाइक हुई बरामद
2