हिसार जिले के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने हाल ही में पारित हरियाणा कांट्रेक्चुअल इम्प्लॉइज सिक्योरिटी ऑफ सर्विसेज एक्ट, 2024″ को संस्थान में शीघ्र लागू करने की मांग की है। 499 कर्मचारी उपरोक्त अधिनियम के अंतर्गत ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में कॉलेज में लगभग 600 कर्मचारी एचकेआरएनएल(HKRNL) के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें से करीब 499 कर्मचारी उपरोक्त अधिनियम के अंतर्गत आते हैं। इनमें से अधिकांश कर्मचारी राज्य सरकार की आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत पिछले 20 वर्षों से कार्यरत हैं और निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। 90% सरकारी अनुदान प्राप्त संस्था संवेदनशील विषय को उठाते हुए ऑल हेल्थकेयर इम्प्लॉइज एसोसिएशन अग्रोहा के सचिव ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज एक 90% सरकारी अनुदान प्राप्त संस्था है, इसलिए इस पर राज्य सरकार की सभी नीतियां और नियम पूर्णतः लागू होते हैं। ऐसे में यह न्यायोचित है कि इस संस्थान में भी नए अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग एसोसिएशन ने मांग की, कि अधिनियम को लागू करने के लिए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (DMER) पंचकूला को स्पष्ट एवं प्रभावी निर्देश जारी किए जाए। जिससे कर्मचारियों को शीघ्र ही अधिनियम के अंतर्गत मिलने वाले अधिकार और सुविधाएं प्राप्त हो सकें। कर्मचारियों ने आशा जताई कि सीएम विषय को गंभीरता से लेंगे और संविदा कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु सकारात्मक कदम उठाएंगे। सरकार द्वारा पारित अधिनियम की सराहना संविदा कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा पारित अधिनियम की सराहना करते हुए इसके लिए आभार प्रकट किया और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के 600 संविदा कर्मचारियों की मांग:नई सेवा सुरक्षा नीति करें लागू, CM सैनी से मिला प्रतिनिधिमंडल
7