अजीत डोभाल का वो मैसेज, जिसने उड़ा दी शहबाज शरीफ-आसिम मुनीर की नींद – ‘एक फोटो दिखा दो, जिसमें…’

by Carbonmedia
()

भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ऑपरेशन की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. डोभाल ने आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. एनएसए ने कहा कि अगर कोई दावा करता है कि देश को नुकसान हुआ है तो उसकी तस्वीर दिखा दीजिए.

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से काफी झूठ फैलाया गया था. पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के अंदर नुकसान की कई खबरें चलाई थीं. इसको लेकर अजीत डोभाल ने बयान दिया. वे हाल ही में आईआईटी मद्रास के कार्यक्रम में शामिल हुए. डोभाल ने कहा, ”तकनीक और वॉरफेयर का कनेक्शन अहम है. हमें ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है. ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया. हमने नौ आतंकी ठिकानों पर हमले का फैसला किया था. हमारे सभी निशाने सटीक रहे.”

#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | Speaking on Operation Sindoor, at IIT Madras, NSA Ajit Doval slams the foreign media for their reportage on the operation. “Foreign press said that Pakistan did that and this…You tell me one photograph, one image, which shows any damage to any… pic.twitter.com/v13Pr8RuRf
— ANI (@ANI) July 11, 2025

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment