लुधियाना| भामियां रोड स्थित जीके एस्टेट के पास तेज रफ्तार ऑडी कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार को गांव भामियां खुर्द के सरपंच कुलवंत सिंह की अगुवाई में लालू यादव, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, रंजीत दास, बच्चू, पंकज कुमार, हरण सिंह, जगजीत सिंह, हरविंदर सिंह और हरदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर पहुंचकर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस को आरोपी का नाम-पता मालूम होने के बावजूद केस अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया। एसीपी जसविंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। वहीं, एसएचओ बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे नामजद कर लिया गया है।
अज्ञात पर पर्चा करने से गुस्साए परिजन, थाने पर धरना
1