लुधियाना| डेहलों रोड स्थित धरोड़ बस स्टैंड पुली के पास रविवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मनोज कुमार (35) निवासी मंडी गोबिंदगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। रात करीब 9 बजे हुए हादसे की सूचना मिलते ही थाना साहनेवाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच अधिकारी नाजर सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनोज के साथ एक अन्य युवक भी बाइक पर सवार था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। घायल युवक को तत्काल चंडीगढ़ अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
2
previous post