हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली न्याय यात्रा कनीना के गांवों में पहुंची। ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। समाजसेवी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और प्रशासन से समाधान करवाने की बात कही। बहुजन समाज पार्टी के नेता समाजसेवी अतर लाल की अटेली न्याय यात्रा शुक्रवार को सुन्दरह, झिंगावन, बेवल तथा दौंगड़ा जाट में पहुंची। यहां अतर लाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार तथा प्रशासन से उनका समाधान करवाने का भरोसा दिया। इस दौरान अतर लाल ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से गांवों के प्राकृतिक जोहड़ों तथा नए खोदे गए अमृत तालाबों को तत्काल नहरी पानी से भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि गांवों के प्राकृतिक पुराने जोहड़, जोहड़ी तथा नए खोदे गए अमृत तालाब सूखे पड़े हैं। जिसके कारण पशु-पक्षियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और भू-जल स्तर नीचे जा रहा है। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया उनकी मांग को पूरा करवाया जाएगा उन्होंने सरकार तथा जिला प्रशासन से तत्काल विशेष अभियान चलाकर सभी जोहड़ों, अमृत तालाबों को नहरी पानी से तत्काल भरने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर जोहड़ों को नहरी पानी से नहीं भरा गया तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
अतर लाल ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उनकी मांगों के लिए वे संघर्ष करेंगे और सरकार से उनकी मांगों को पूरा करवाएंगे। ये रहे मौजूद इस अवसर पर हरद्वारीलाल, अमरचंद शर्मा, राजपाल, बलबीर, अजीत सिंह, सुभाष, पूर्व सरपंच भाग मल, मुख्त्यार सिंह, धर्मेन्द्र, कपूर सिंह, रघबीर, विजय, दान सिंह प्रजापत, कैलाश सेठ, भाग सिंह चेयरमैन, कैप्टन महेंद्र सिंह, खजान सिंह, सतपाल, मनफूल, हीरा सिंह, राहुल, राजेंद्र, रमेश, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, रिसाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
अटेली न्याय यात्रा कनीना के गांवों में पहुंची:ग्रामीणों ने किया स्वागत, समाजसेवी ने कहा-तालाबों को नहरी पानी से भरा जाएगा, प्रशासन से मांग
9