Atiq Ahmed News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान और उसके भाई जीशान उर्फ जानू समेत अन्य करीबियों के खिलाफ कुर्क की गई जमीन को अवैध रूप से बेचने के मामले में प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. करेली थाना क्षेत्र के ऐनुद्दीनपुर में कुर्क की गई ज़मीन को बेचने के आरोप में एक ही दिन में पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं
ये मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में कुर्क की गई जमीन को प्लॉटिंग कर बेचने से जुड़ा हुआ है. इसमें पुलिस और राजस्व विभाग की भूमिका पर भी पर संदेह है. ऐसे में आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई देखने को मिल सकती है. पीड़ित ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की गई. जमीन की रजिस्ट्री एक अलग प्लॉट पर कराई गई, लेकिन कब्जा उस जमीन पर दिया गया जो पहले से ही प्रशासन द्वारा कुर्क की जा चुकी थी.
कई धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केसगौरतलब है कि कुर्क की गई जमीन का प्रशासक खुद करेली थाने के थाना प्रभारी को नियुक्त किया गया था. पांचों एफआईआर में मुख्य आरोपी के रूप में इमरान, जीशान उर्फ जानू, कामरान, जाहिदा, और अन्य लोगों के नाम हैं. इन पर IPC की धारा 120B, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
पहली एफआईआर जिया तारीक अंसारी की ओर से दूसरी एफआईआर नाजमीन बानो द्वारा,तीसरी एफआईआर फिरोज बानो की ओर से चौथी एफआईआर रुकसार कुरैशी द्वारा और पांचवीं एफआईआर मोहम्मद शकील अहमद की शिकायत पर दर्ज की गई है, इस पूरे प्रकरण में प्रशासन की भूमिका पर भी उंगलियां उठ रही हैं. सवाल यह है कि जब जमीन पहले से कुर्क थी, तो उसकी रजिस्ट्री कैसे संभव हुई? क्या इस पूरे खेल में किसी अंदरूनी मिलीभगत की भूमिका रही? इस मामले की जांच हो रही हैं. माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही कई और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
इनपुट- सौरभ मिश्रा
UP Weather: यूपी में बादलों की आवाजाही जारी, आज 20 जिलों में मेघगर्जन और बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम
अतीक अहमद के साढ़ू और रिश्तेदारों पर कुर्क जमीन बेचने का आरोप, एक दिन में 5 FIR हुईं दर्ज
3