भास्कर न्यूज | अमृतसर सानू बदल देओ या ऐनू बदल देओ, असीं एहदे नाल कम नहीं करना, सोमवार तक एहदा तबादला ना कित्ता ता असीं काम करना बंद कर देआंगे। साउथ हलके के नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यह बात कही। साउथ के वार्ड नंबर 40, 41, 42, 43 और 47 के सफाई कर्मचारियों महिंदर कौर, दीपक कुमार, दिलबाग सिंह, रिंकू, गौरव कुमार भोला, बिंदर, वरिंदर कुमार, अनिल कपूर इत्यादि ने विधायक निज्जर के बसंत एवेन्यू निवास के सामने सेनेटरी इंस्पेक्टर रमन कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों ने कहा 14 जुलाई तक उक्त सेनेटरी इंस्पेक्टर का तबादला न किया गया तो कामकाज ठप्प कर देंगे। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों रणजीत सिंह और सर्बजीत सिंह ने सफाई कर्मियों की बात सुनी। उक्त अधिकारियों के आश्वासन के बाद सफाई कर्मी 2 घंटे के प्रदर्शन के बाद लौट गए। उक्त कर्मचारी 8 घंटे ड्यूटी करने की बजाए बीच में ही ड्यूटी छोड़कर घरों को लौट जाते हैं। 8 घंटे निरंतर ड्यूटी पर नहीं रहेंगे तो अनुपस्थिति तो दर्ज होगी ही। रिश्वत लेने के आरोप निराधार हैं किसी के पास इसके सबूत हैं तो पेश करें। -रमन कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उनका किसी अन्य हलके में तबादला कर दिया जाए या उक्त इंस्पेक्टर का तबादला अन्य शहर में कर दिया जाए क्योंकि अब सफाई कर्मचारी इसके अधीनस्थ किसी भी कीमत पर काम नहीं करेंगे। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि रमन कुमार प्रत्येक सफाई कर्मी से 2500 रुपए बतौर रिश्वत मांग कर रहा है। यही नहीं अगर रिश्वत के तौर पैसा न दिया जाए तो अब्सेंट लगा देता है और 10 मिनट लेट होने पर सैलरी में से पैसे काटने की धमकियां देता है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि रमन की 2 बार अन्य शहर में ट्रांसफर हुई मगर उक्त अधिकारी ने अपना तबादला पैसे व ताकत के बल पर रुकवा लिया था।
अधिकारियों के आश्वासन पर 2 घंटे बाद प्रदर्शन रोका
2