सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता से केंद्र सरकार के फैसले का इंतज़ार करने को कहा. कोर्ट ने कहा कि आज दोपहर 2.30 पर सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी फिल्म को देखेंगे. सभी पक्ष वहां मौजूद रहें.
दिल्ली हाई कोर्ट ने फ़िल्म की रिलीज रोकते हुए केंद्र सरकार से मामले पर फैसला लेने को कहा था. इसके खिलाफ निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. इसके अलावा कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी जावेद ने भी याचिका दायर कर फ़िल्म की रिलीज रोकने की मांग की है
सुप्रीम कोर्ट ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय की कमिटी से जल्द फैसला लेने को कहा. सुप्रीम कोर्ट सोमवार, 21 जुलाई को मामले पर सुनवाई करेगा.
निर्माता के वकील ने निर्माता-निर्देशक और दिवंगत कन्हैयालाल के बेटे को मिल रही हत्या की धमकी का हवाला दिया. कोर्ट ने कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र की पुलिस को सुरक्षा का आवेदन दें. पुलिस स्थिति के मुताबिक निर्णय ले.
खबर में अपडेट जारी है…
‘अधिकारी देखेंगे पहले फिल्म, केंद्र के फैसले का करें इंतजार’, उदयपुर फाइल्स के निर्माताओं से बोला सुप्रीम कोर्ट
1