RJD Leader Died: राष्ट्रीय जनता दल के अधिवेशन में शामिल होने के लिए कटिहार से पटना आ रहे आरजेडी नेता और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव (62 साल) शनिवार (05 जुलाई, 2025) को सड़क हादसे का शिकार हो गए. फतुहा और खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित नूतन पेट्रोल पंप के पास उनकी बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में उनकी जान चली गई.
बताया जा रहा है कि बोलेरो के चालक को झपकी आ गई जिसके चलते यह हादसा हुआ है. नींद आ जाने के कारण बोलेरो की एक खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. कौशल किशोर यादव बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वे वर्तमान में रोनिया गांव के मुखिया और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष होने के साथ-साथ आरजेडी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी थे.
हादसे में चार लोग हुए घायल
बोलेरो में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कौशल किशोर यादव के पुत्र बंटी कुमार (35 वर्ष), राकेश कुमार (35 वर्ष), विमल कुमार मालाकार (55 वर्ष) और भागन यादव (32 वर्ष) के रूप में हुई है. ये सभी कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के रोनिया गांव के रहने वाले हैं. सभी घायलों को पहले फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उसके बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
वरिष्ठ आरजेडी नेता कौशल किशोर यादव जी के अचानक निधन का समाचार सुनकर मन गहरे दुख से भर गया। एक करिश्माई नेता, समर्पित समाजसेवी और स्नेही इंसान के रूप में उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। इस दुःख की घड़ी में, मैं उनके परिवारजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। pic.twitter.com/Uk5B4nPmil
— Tariq Anwar (@itariqanwar) July 5, 2025
घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिवेशन खत्म होते ही तेजस्वी यादव पीएमसीएच पहुंचे. घायलों का हालचाल जाना. उधर कटिहार सांसद तारीक अनवर ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, “वरिष्ठ आरजेडी नेता कौशल किशोर यादव जी के अचानक निधन का समाचार सुनकर मन गहरे दुख से भर गया. एक करिश्माई नेता, समर्पित समाजसेवी और स्नेही इंसान के रूप में उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है. इस दुख की घड़ी में, मैं उनके परिवारजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”