अनऑफिशियल टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया-ए ने 532 रन बनाकर पारी डिक्लेयर की:विकेटकीपर फिलिपी का भी शतक, भारत ने 1 विकेट खोकर 116 रन बनाए

by Carbonmedia
()

ऑस्ट्रेलिया-ए और इंडिया-ए के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पहली पारी 532/6 के स्कोर पर डिक्लेयर की। टीम से विकेटकीपर बैटर जोश फिलिपी ने भी शतक लगा दिया। उनसे पहले सैम कोंस्टास ने सेंचुरी लगाई थी। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने 1 विकेट खोकर 116 रन बना लिए। अभिमन्यु ईस्वरन 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नारायाण जगदीसन 50 और साई सुदर्शन 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने 1 ही विकेट गंवाया
इकाना स्टेडियम में मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने दूसरे दिन 337/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लियम स्कॉट ने 47 और विकेटकीपर जोश फिलिपी ने 3 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। स्कॉट 81 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद फिलिपी ने शतक लगा दिया। उनके साथ जैवियर बार्टलेट ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 500 के पार पहुंचा दिया। 532 रन के स्कोर पर टीम ने अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। फिलिपी 123 और बार्टलेट 39 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंडिया-ए से हर्ष दुबे ने 3 और गुरनूर बरार ने 2 विकेट लिए। खलील अहमद को 1 विकेट मिला। इंडिया-ए 416 रन पीछे
दूसरे दिन इंडिया-ए ने अपनी पारी शुरू कर दी। अभिमन्यु ईस्वरन और नारायण जगदीसन ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। ईस्वरन 44 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने जगदीसन के साथ 88 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जगदीसन ने फिर साई सुदर्शन के साथ पारी संभाल ली। स्टंप्स तक इंडिया-ए से जगदीसन 50 और सुदर्शन 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया-ए से इकलौता विकेट लियम स्कॉट ने लिया, उन्होंने ईस्वरन को बोल्ड किया। तीसरे दिन का खेल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। पहले दिन सैम कोंस्टास का शतक
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने 5 विकेट खोकर 337 रन बना लिए। टीम से सैम कोंस्टास ने शतक लगाया। वहीं कैम्पबेल केलवे और कूपर कोनोली ने फिफ्टी लगाईं। भारत से लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment