पूर्व भारतीय दिग्गज लेग-स्पिनर अनिल कुंबले और उनकी पत्नी चेतना कुंबले ने विश्व संस्कृत दिवस के मौके पर लोगों का दिल जीत लिया. 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले इस खास अवसर पर दोनों ने संस्कृत भाषा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार का संदेश दिया, चेतना, जो एक प्रसिद्ध साहित्य विद्वान हैं, उन्होंने विशेष वीडियो संदेश साझा किया जिसमें उन्होंने संस्कृत के महत्व और इसकी सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला.
संस्कृत में बोले कुंबले, वीडियो हुआ वायरल
संस्कृत को दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक माना जाता है. ऐसे में संस्कृत दिवस के मौके पर कुंबले और उनकी पत्नी चेतना ने संस्कृत को संरक्षित करने करने और बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया. दोनों ने संस्कृत भाषा को भारत की सांस्कृतिक विरासत को एक अनमोत खजाना बताया.
वीडियो में कुंबले की पत्नी चेतना ने सभी से संस्कृत भाषा को पढ़ने और सीखने के लिए विनती की. बता दें कि संस्कृत दिवस पहली बार 1969 में भारत सरकार और संस्कृत संस्थानों द्वारा मिलकर मनाया गया था. हर साल संस्कृत सप्ताह पूरे देश में मनाया जाता है. इस साल ये सप्ताह 6 से 12 अगस्त तक चलने वाला है.
Anil Kumble speaking Sanskrit on the occasion of Jaagatik Sanskrit Bhasha Diwas pic.twitter.com/I9JDSXCd9a
— Sameer (@BesuraTaansane) August 9, 2025
कुंबले रहे हैं भारत के महान गेंदबाज
कुंबले भारत के महान गेंदबाजों में से एक रहे हैं. वो भारत के लिए टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान कुंबले ने लगभग 30 की औसत से 619 विकेट झटके हैं.
इसके अलावा वनडे में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. वनडे में कुंबले ने 271 मैच खेले हैं. कुंबले ने इस दौरान लगभग 31 की औसत से 334 विकेट लिए हैं. कुंबले ने भारत के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है. गेंदबाजी के अलावा कुंबले ने टेस्ट में 2506 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. वहीं वनडे में उन्होंने 938 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें-
रोहित और विराट को वनडे में कब तक खेलना चाहिए? सौरव गांगुली ने दिया जवाब