हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट बस स्टैंड पहुँच कर परिवहन विभाग द्वारा सीईटी टेस्ट को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद परीक्षार्थियों से बातचीत की। इसके साथ ही मंत्री विज ने परिवहन विभाग के ड्राईवर और कंडक्टर की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित परीक्षार्थियों ने भी एक उच्च सार्थक भावना के साथ भागेदारी की है और इसी कारण से सीईटी परीक्षा का आयोजन सफल होने जा रहा है क्योंकि सीईटी परीक्षा में लगभग 13 लाख से अधिक बच्चों को दो दिनों की चार शिफटों में परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाना काफी बड़ा दायित्व था। सीईटी परीक्षा आयोजित करवाने के लिए विज ने सुबह 5 बजे से डयूटी पर तैनात चालकों की पीठ थपथपाई और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इसके अलावा, विज ने बताया कि परीक्षार्थियों के खिले हुए चेहरे बता रहे थे कि परिवहन विभाग की व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं। वहीं, मंत्री के बस स्टैंड पहुंचने की खबर जैसे ही जीएम को मिली। जीएम खुद व्यवस्था में जुट गए और कई कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश भी की। हालांकि आज मंत्री ने अनियमितताओं को दरकिनार कर उनके साहस को लेकर तारीफ की। बड़ा टास्क विभाग ने निभाया परिवहन मंत्री ने कहा कि सीईटी परीक्षा के परीक्षार्थियों को बस सेवा मुहैया करवाने के साथ-साथ आम जनता के लिए भी परिवहन सेवाएं मुहैया करवाना बड़ा टास्क था क्योंकि तीज का त्यौहार है और शनिवार व रविवार भी है और इन दिनों में लोग अपने घरों में आने-जाने के लिए ज्यादातर परिवहन सुविधा लेते हैं।
उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षार्थियों के अलावा आम यात्रियों का भी पूरा ध्यान रखा गया है और मैंने स्वयं परीक्षार्थियों से बात की है और परीक्षार्थियों के खिले हुए चेहरे बता रहे हैं कि वे हमारी परिवहन व्यवस्थाओं से पूरी तरह से सतुंष्ट हैं। विज ने कहा कि मैंने अपने परिवहन विभाग के स्टाफ से भी बात की है क्योंकि बिना स्टाफ की सार्थक भागेदारी से कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का स्टाफ सुबह 5 बजे से अपनी डयूटी पर तैनात है और कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है तथा सभी अधिकारी व कर्मचारी सीईटी परीक्षा को सफल तरीके से आयोजित करवाने में अपनी-अपनी भागेदारी के तहत अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि जिस प्रकार, सभी आईएएस अधिकारी, सभी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी व परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों सहित जिलों के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी अपनी-अपनी भागेदारी के तहत अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है ताकि सीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जाए और सीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो रही है। मंत्री ने बस में चढ़कर परीक्षार्थियों बातचीत की इसी प्रकार, विज ने इसके उपरांत एक बस में चढकर परीक्षार्थियों से बातचीत की और उनकी परीक्षा के बारे में जानकारी हासिल की, जिस पर परीक्षार्थियों ने परिवहन सेवाओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उन्हें परिवहन सेवा मिलने के चलते परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। ऐसे ही, विज के द्वारा परीक्षार्थियों से बसों के संचालन व स्टाफ की डयूटी के बारे में भी परीक्षार्थियों से पूछा गया, जिस पर परीक्षार्थियों ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की और बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार कोई दिक्कत नहीं हुई और सभी प्रकार से संतुष्टिजनक रहा है। मंत्री के पहुंचने से पहले पर्दा डालते दिखे अधिकारी वहीं, जैसे ही मंत्री के आने की सूचना परिवहन विभाग के अधिकारियों को लगी वैसे ही उन्होंने अनियमिताओं को दूर करना शुरू कर दिया। कुछ को दूर किया तो कुछ पर पर्दा डालने का भी प्रयास किया गया। हालांकि मंत्री अनिल विज का ध्यान इस ओर नहीं गया। बस स्टैंड पर लगे पानी की मशीनों के पास गंदा पानी भरा हुआ था, और वहीं, से लोग पानी पी रहे थे। गंदा पानी जमा होने से लोगों को इन्फेक्शन भी हो सकता है। जैसे ही मंत्री अनिल विज के आने के संकेत जीएम को मिले तो जीएम ने गंदे पानी को ढकने का इंतजाम कराया, और इस काम में खुद ही जुट गए।
अनिल विज ने परिवहन विभाग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया:बोले- परीक्षार्थियों ने बताया हमारी व्यवस्था दुरुस्त है; जीएम खामियों को छिपाने में लगे
1