हरियाणा के अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मनोचिकित्सक से दिखाने की सलाह दी है, वहीं, उन्होंने सुरजेवाला की तुलना छोटे बच्चों के साथ करते हुए कहा कि जिस प्रकार छोटे बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोते हैं उसी प्रकार सुरजेवाला भी रोते रहते हैं। दरअसल, आज हरियाणा कैबिनेट में मंत्री अनिल विज ने आज विपक्षियों पर जमकर हमला किया है। उन्होंने भगवंत मान और सुरजेवाला पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये सब बातें कहीं हैं। विज बोले- मान को मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उन्हें लगता है प्रधानमंत्री घाना गए हुए है, वो 140 करोड़ आबादी वाले देश को छोड़ के 10,000 वाली आबादी वाले देश में गए है वहां उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार भी मिलता है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि मान साहब को किसी मनोचिकित्सक को दिखा देना चाहिए। विज ने कहा कि जो वो देश के प्रधानमंत्री के लिए इस प्रकार की बात कर रहे है, विज ने भगवंत मान से सवाल करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री अफ्रीका, घाना जैसे देशों की यात्रा की है वे देश नहीं है क्या? क्या वहां लोगों के साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए? सभी देशों के साथ संबंध बनाने चाहिए इस प्रकार की टिप्पणी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी हर देश में जा रहे हैं इसमें छोटे-बड़े का कोई सवाल नहीं है और वहां से कुछ लोगों ने उन्हें सर्वोच्च का पुरस्कार भी दिया है जो देश के लिए गर्व की बात है। सुरजेवाला का काम ही रोने का है कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने गुरुग्राम में हुए जलपरी आपको लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मिलेनियम सिटी गुड़गांव से जलगांव तक बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार का तोहफा है जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुड़गांव जब बसा था तब कांग्रेस की ही सरकार थी। नाले नालियां और निकासी का काम जब शहर बस रहा होता है तभी किया जाता है, लेकिन हमारे सरकार पिछले 10 साल से निकासी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छोटे बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोने लग जाते हैं उसी प्रकार सुरजेवाला भी सुबह उठकर रोने लग जाते है।
अनिल विज बोले- भगवंत मान को मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए:अंबाला में सुरजेवाला से भी कहा- इनका तो काम ही रोने का है
6