अनीता हसनंदानी ‘छोरियां चली गांव’ के लिए बेटे आरव को दे रही हैं ‘ट्रेनिंग’

by Carbonmedia
()

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपकमिंग शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने बताया कि शूटिंग के लिए बेटे आरव को छोड़ना उनके लिए कितना मुश्किल रहा है. अनीता हसनंदानी ने खुलासा किया कि वह अपने बेटे आरव को अपने बिना रहने के लिए धीरे-धीरे तैयार कर रही हैं.
आईएएनएस से बात करते हुए अनीता हसनंदानी ने कहा- ‘जब मैं सोकर उठती हूं, तब आरव हमेशा मेरे साथ होता है. वो चाहता है कि मैं ही उसका हर काम करूं, लेकिन मुझे तो शूटिंग के लिए दूर जाना पड़ता है, तो अब मैं पिछले दो हफ्तों से उसे अपनी मां (उसकी नानी) के साथ सोने की ट्रेनिंग दे रही हूं.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

बेटे को खास ट्रेनिंग दे रहीं अनीताअनीता ने आगे कहा- ‘मैं धीरे-धीरे उसे मेरे बिना काम चलाने के लिए भी तैयार कर रही हूं, कि वो मेरे बिना खुद से उठे, स्कूल के लिए तैयार हो, खुद खाना खाए और अपना होमवर्क भी समय पर पूरा करे. मैंने अपने बेटे आरव के लिए दो महीने का पूरा शेड्यूल तैयार किया है. जिसमें लिखा है कि किस दिन वो कौन-सी क्लास या एक्टिविटी करेगा.’ 
एक्ट्रेस कहती हैं- ‘इसी के साथ मैंने पति रोहित को भी हर ग्रुप में एड कर दिया है ताकि जब वो शूटिंग पर रहें, तो रोहित बिना परेशानी के सब संभाल सके. जितना मैं इस शो से सीखने वाली हूं, उतना ही रोहित को भी समझ में आएगा कि मां बनना कितना खूबसूरत लेकिन चुनौती भरा एक्सपीरियंस है.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

शो का एक खास और महत्वपूर्ण अनुभव रहाअनीता हसनंदानी ने आगे शो को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘जैसा मैंने पहले भी कहा, इस शो का एक्सपीरियंस बहुत गहरा और अहम है. मैं मानती हूं कि ये शो मुझे ऐसी चीजें सिखाएगा जो गूगल या विकिपीडिया या कोई भी ऐप नहीं सिखा सकता है. गांव के लोगों से जुड़ना और उनके रोजमर्रा के जीवन को समझना. ये सब एक अनमोल एक्सपीरियंस होगा.’
कबसे शुरू हो रहा ‘छोरियां चली गांव’?ग्रामीण परिवेश पर तैयार होने वाले इस रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ को रणविजय होस्ट कर रहे हैं. ‘छोरियां चली गांव’ जल्द ही 3 अगस्त को जी टीवी पर प्रसारित होगा. इसमें कृष्णा श्रॉफ, ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, अंजुम फाकीह, रेहा सुखेजा, डॉली जावेद, सुमुखी सुरेश, सुरभि-समृद्धि मेहरा और एरिका पैकर्ड जैसे कई सितारे शामिल हैं. ये सभी सेलिब्रिटीज अपनी शानदार और आलीशान जिंदगी को छोड़कर दो महीने तक गांव में सादा जीवन बिताएंगे. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment