‘सैयारा’ के ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद अब फिल्म की स्टार कास्ट कामयाबी का लुत्फ उठा रही है. इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपने सादगी भरे अंदाज और क्यूटनेस से अनीत पड्डा सभी को अपना दीवाना बना रही हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कैजुअल आउटफिट में उन्हें देख कर एक बार फिर दर्शक अपना दिल हार बैठे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई सैयारा की ‘वाणी बत्रा’ ‘सैयारा’ में वाणी बत्रा का किरदार निभाकर अनीत पड्डा ने खूब तारीफे बटोरी हैं. इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट पर पैप्स ने उन्हें स्पॉट किया. सभी ने मिलकर उन्हें उनकी फिल्म के सक्सेस के लिए बधाई भी दी.
कैजुअल आउटफिट में अनीत पड्डा का ये लुक काफी वायरल हो रहा है. मुंबई एयरपोर्ट में एक्ट्रेस को ब्ल्यू शर्ट और वाइट ट्राउजर में देखा गया. मास्क और कैप लगाए उनका लुक बहुत ही क्लासी लग रहा था.
पैपराजी ने जब अनीत की तस्वीरों के लिए उन्हें चेहरे से मास्क उतारने के लिए कहा तो अनीत ने क्यूट तरीके से मुस्कराते हुए जवाब दिया कि उन्हें थोड़ी शर्म आ रही है. जब सारे कैमरे उनकी तरफ फोकस हुए और पैप्स ने उन्हें पोज करने के लिए रिक्वेस्ट किया तब अनीत शर्माने लगीं और उनका क्यूट रिएक्शन भी देखने को मिला जो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
ऐसा रहा अनीत पड्डा का करियरअनीत पड्डा ने 2022 में काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ में देखा गया. इसके अलावा उन्हें कई सारे विज्ञापनों में भी देखा गया था. 2025 में मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा से उन्होंने बतौर लीड बॉलीवुड में डेब्यू किया. सैक्निल्क के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अबतक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 217.25 करोड़ की कमाई कर ली.