राजन शाही के सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक है अनुपमा. इस शो में अभी तक कई बार लीप आ चुका है और कास्ट भी बदले जा चुके हैं. अनुपमा में सुधांशु पांडे ने वनराज शाह की भूमिका निभाई थी. इस शो में उन्हें ग्रे शेड में दिखाया गया था. वनराज ने शो में अनुपमा को धोखा देकर काव्या से शादी कर ली थी.
सुधांशु पांडे का कैरेक्टर बेशक नेगेटिव था, लेकिन काफी पॉपुलर भी था. हालांकि, शो में लीप आने के बाद सुधांशु पांडे ने अनुपमा को छोड़ दिया. लेकिन, फैंस को अभी भी उनकी वापसी का इंतजार रहता है. अब हाल ही में सुधांशु पांडे ने इस पर रिएक्शन दिया है.
वनराज को फैंस करते हैं मिस
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने कहा कि उनके फैंस उन्हें अनुपमा में मिस करते हैं. एक्टर ने आगे कहा कि उनके फैंस को अभी भी ऐसा लगता है कि वो शो में वापसी करेंगे. क्योंकि जब भी वो इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो उन्हें हजारों टेक्स्ट आते हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)
वनराज के बारे में होते हैं मैसेज
सुधांशु ने अपने री-एंट्री पर कहा,’ऐसा लगातार होता ही रहता है.बहुत से लोग अभी भी वास्तव में सोचते हैं कि मैं वापस आऊंगा. वो लोग मेरे कैरेक्टर से काफी जुड़े हुए हैं. इंस्टाग्राम पर मैं जो भी पोस्ट शेयर करता हूं उस पर 50 से ज्यादा मैसेज वनराज के बारे में होता है.
रुपाली से हुई थी लड़ाई
सुधांशु ने इस दौरान ये भी बताया कि वो शो के 2-3 कलाकारों के साथ ही कॉन्टेक्ट में हैं. एक्टर ने जब अनुपमा छोड़ा था, उस दौरान खबरें थीं कि उनके और रुपाली गांगुली के बीच मतभेद की वजह से उन्होंने ऐसा फैसला लिया है. हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान एक ने इसे बेसलेस बताया था. फिलहाल, सुधांशु पांडे इन दिनों करण जौहर के शो द ट्रैटर्स में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-‘हाउसफुल 5’ की सक्सेस के बीच फैमिली संग वेकेशन के लिए रवाना हुए अक्षय कुमार, खिलाड़ी कुमार की बेटी नितारा ने लूट ली लाइमलाइट