स्टार प्लस के पॉपुलर शो में से एक है ‘अनुपमा’. सीरियल के साथ-साथ इसके सभी कलाकार भी दर्शकों के चहेते बन चुके हैं. अनुपमा में रुपाली गांगुली लीड रोल में नजर आ रही हैं. लेकिन इस आर्टिकल में हम उनकी सौतन की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं.
इस हसीना ने एक वक्त पर अनुपमा की नाक में दम कर दिया था.सीरियल में अनुपमा की सौतन की भूमिका निभाने वाली इस हसीना बॉलीवुड का सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती से गहरा कनेक्शन है.हालांकि, अनुपमा की सौतन बनने पर इन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं मदालसा
दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती की बहू और महाअक्षय चक्रवर्ती की वाइफ मदालसा शर्मा हैं. मदालसा ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय संग 2018 में सात फेरे लिए थे.2009 में एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म फिटिंग मास्टर के जरिए की थी.
View this post on Instagram
A post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma)
काव्या बन मिली पॉपुलैरिटी
फिल्म हिट रही और एक्ट्रेस की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया. उसके बाद वो साउथ की कई फिल्मों में नजर आईं.हालांकि. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी अनुपमा में काव्या बनकर ही मिली.अनुपमा में मदलसा ने वनराज की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी.
बाद में शो में ‘काव्या’ और ‘वनराज’ की शादी भी हो गई थी.हालांकि, इस रोल से मदालसा को जितनी पॉपुलैरिटी मिली, उन्हें उससे ज्यादा ट्रोल भी किया गया. बता दें मदालसा को अनुपमा छोड़े हुए काफी वक्त हो चुका है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोवर्स भी हैं.
ये भी पढ़ें:-इब्राहिम अली खान की गर्लफ्रेंड कौन है? लव लाइफ से लेकर उम्र तक सब कुछ जानिए