‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक काफी उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स इस शो को काफी प्रमोट कर रहे हैं. आलम य़े है कि कई टीवी सेलेब्स भी इसके प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस शो में काम भी करना चाहते हैं.
इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ के इस कलाकार का नाम भी शामिल है.ये कोई औप नहीं बल्कि अनुपमा में वनराज की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे हैं. एक्टर ने हाल ही में टाइम्स नाउ से बाद करते हुए कहा कि इस शो ने इंडस्ट्री को कई बड़े सितारे दिए हैं.
अपने जमाने का ये एक आईकॉनिक शो था. एक्टर ने आगे कहा कि अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वो इस शो में काम करना जरूर पसंद करेंगे. एकता कपूर के यादगार शो में से ये एक है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी ने बेहद ही शानदार काम किया था.
View this post on Instagram
A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)
एक्टर ने आगे कहा कि उन्होंने कभी भी ये शो नहीं देखा. लेकिन स्मृति ईरानी के बारे में मुझे हमेशा से पता था. एक ठहराव है उनके अंदाज में. उनके बात करने का जो तरीका है, वो मुझे बेहद पसंद है.बता दें सुधांशु पांडे बेशक इन दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एंट्री की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने लीप के बाद अनुपमा को छोड़ दिया था.
इस शो के फैंस आज भी चाहते हैं कि सुधांशु वापसी करें. इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोग अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलना करने में लगे हुए हैं. दरअसल, लोगों का कहना है कि दोनों का किरदार एक जैसा है.
ये भी पढ़ें:- ‘ये रिश्ता’ के इस एक्टर के प्यार में हैं Tv की नई ‘झनक’? तीन साल से है दोनों में दोस्ती