‘अनुपमा’ ने फिर मारी बाजी, ‘उड़ने की आशा’ और ‘ये रिश्ता’ में दिखी जबरदस्त टक्कर, ऐसा रहा ‘तारक मेहता’ का हाल

by Carbonmedia
()

TV TRP Report Week 21: हर हफ्ते की तरह इस बार भी वीरवार के दिन टीवी शोज की टीआरपी रिपोर्ट रिलीज हो चुकी है. इस बार आईपीएल 2025 की वजह से कई शोज की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर अपना कब्जा कर लिया है. वहीं दूसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता’ रहा. नीचे देखिए टॉप 5 में किसने जगह बनाई.


टीवी के इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह


1. अनुपमा – रूपाली गांगुली का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ हर बार की तरह इस बार भी पहले नंबप पर रहा है. शो को इस हफ्ते 2.0 की रेटिंग मिली है. दरअसल शो में एक लीप देखने को मिला है. जिसमें अनुपमा का नया सफर मुंबई में दिखाया गया. यही वजह है कि शो दर्शकों को  काफी पसंद आ रहा है.


2. ये रिश्ता क्या कहलाता है – टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर इस हफ्ते 1.9 रेटिंग के साथ  मृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ रहा. शो ने इस बार ‘उड़ने की आशा’ को कड़ी टक्कर दी है. इस शो में भी हाल ही में 7 साल का लीप देखने को मिला.


3. उड़ने की आशा – वहीं कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो ‘उड़ने की आशा’ इस बार खिसकर तीसरे नंबर पर आ गया है. इस शो को 1.9 की रेटिंग मिली है.


4. एडवोकेट अंजलि अवस्थी – इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा के शो ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ ने कब्जा किया. शो को 1.4 की ही रेटिंग मिली है. बता दें कि ये एक कोर्ट रूम ड्रामा शो है.


5. झनक – टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हिबा नवाब और कृशाल आहूजा की ‘झनक’ ने 1.4 की रेटिंग के साथ अपनी जगह बना ली है. इस शो को भी 20 साल के लीप के साथ पेश किया था. शो में कई नए स्टार्स की भी एंट्री हुई है. वहीं मंगल लक्ष्मी 1.4 की रेटिंग के साथ छठे, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ सातवें, ‘जादू तेरी नजर’ आठवें, और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस बार नौवें नंबर पर रहा. दसवें नंबर पर ‘मन्नत’ का नाम है.


ये भी पढ़ें -


सलमान के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, खान फैमिली ने कंफर्म कर दी प्रेग्नेंसी, वीडियो भी आई सामने


 


 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment