आरजेडी से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बिथान प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने कुशेश्वरस्थान स्थित बाबा भोलेनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और जनता की समस्या सूनीं.
क्या बोले हसनपुर के विधायक?
हसनपुर दौरे के दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि वह सही समय पर बताएंगे कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. अब तक कई सड़क, पुल और ग्रामीण विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा चुका है.
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वो आरजेडी की टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे या कोई अगल पार्टी बनाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी में था, हूं और रहूंगा, उसी में हूं. परिवार में छोटी-छोटी बातों पर मतभेद होते रहते हैं, लेकिन मैं संगठन के साथ पूरी निष्ठा से काम कर रहा हूं.
तेज प्रताप के कार्यकर्ताओं में उत्साह
क्षेत्र भ्रमण के दौरान तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य केवल राजनीति करना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करना है. बता दें कि तेज प्रताप का दौरे जहां भी होता है, उनके कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जाता है. लोग विधायक के सामने खुलकर अपनी बात रखते हैं. वो जनता से सीधा संवाद कर अपनी राजनीतिक पैठ को और मजबूत करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: Voter List Revision: ’25 जुलाई से पहले फॉर्म सबमिट हो जाएंगे’, क्या है चुनाव आयोग की जल्दबाजी की सच्चाई?, abp की ग्राउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
अपनी अगल पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप यादव? सवाल पर लालू के लाल ने दिया क्लियर कट जवाब
7